महिला ने बैग से नगदी व कीमती कपड़े चुारने वाले ऑटो चालक को धर दबोचा
महिला ने बैग से नगदी व कीमती कपड़े चुारने वाले ऑटो चालक को धर दबोचारामदयालु चौक की घटना- गुड़गांव से छठ में अपने ननिहाल आयी थी महिला- रामदयालु से वैशाली मंसूरपुर जाने के दौरान हुई थी चोरी- महिला ने सदर थाने में की लिखित शिकायतमुजफ्फरपुर. गुड़गांव में रहने वाली एक महिला ने साहस दिखाते हुए […]
महिला ने बैग से नगदी व कीमती कपड़े चुारने वाले ऑटो चालक को धर दबोचारामदयालु चौक की घटना- गुड़गांव से छठ में अपने ननिहाल आयी थी महिला- रामदयालु से वैशाली मंसूरपुर जाने के दौरान हुई थी चोरी- महिला ने सदर थाने में की लिखित शिकायतमुजफ्फरपुर. गुड़गांव में रहने वाली एक महिला ने साहस दिखाते हुए उसका सामान चुराने वाले ऑटो चालक को धर दबोचा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. महिला ने सदर थाने में ऑटो चालक के खिलाफ आवेदन दिया है. ऑटो चालक ने घर पहुंचाने के दौरान महिला के बैग से चार हजार रुपये नगद समेत कीमती सामान निकाल लिये थे. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. गुड़गांव में रहने वाली मोतिहारी के छौड़ादानो की पूनम देवी ने बताया कि वह नहाय खाय के दिन गुड़गांव से मुजफ्फरपुर पहुंची थी. उन्होंने अपने नाना के घर वैशाली जिला के मंसूरपुर जाने के लिए रामदयालु से ऑटो किया. ऑटो से वह मंसूरपुर अपने नाना के घर पहुंच गयी. वहां उन्होंने अपने बैग में रखा पर्स व कीमती कपड़े गायब पाया. उन्होंने बताया कि बैग पीछे की सीट के बगल में रखा हुआ था. उसके बगल में ऑटो चालक के साथ रहे बबलू कुमार बैठा था. उसी ने बैग का ताला खोल नगद समेत कीमती सामान निकाल लिये. शनिवार को वह गुड़गांव जाने के लिए भगवानपुर चौक ऑटो से पहुंची तो बबलू चौक पर दिख गया. उसने बबलू को पकड़ लिया और शोर मचाने लगी. इस पर स्थानीय लोग जुट गये और बबलू को सदर पुलिस के हवाले कर दिया गया.शनिवार को पूनम देवी ने भगवानपुर चौक पर ऑटो चालक को देख उसे पकड़ लिया और सदर थाना पुलिस के हवाले कर दिया.