पांच दिनों में रिपोर्ट नहीं मिली तो होगी कार्रवाई
पांच दिनों में रिपोर्ट नहीं मिली तो होगी कार्रवाईवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरजिले से एचआइवी रिपोर्ट का डाटा मुख्यालय नहीं भेजे जाने पर बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के परियोजना निदेशक ने आपत्ति जतायी है. इस बाबत निदेशक ने सीएस को पत्र भेज कर कहा है कि जिले से अप्रैल से ही डाटा प्राप्त नहीं हो रहा […]
पांच दिनों में रिपोर्ट नहीं मिली तो होगी कार्रवाईवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरजिले से एचआइवी रिपोर्ट का डाटा मुख्यालय नहीं भेजे जाने पर बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के परियोजना निदेशक ने आपत्ति जतायी है. इस बाबत निदेशक ने सीएस को पत्र भेज कर कहा है कि जिले से अप्रैल से ही डाटा प्राप्त नहीं हो रहा है, जबकि डाटा ऑपरेटर को प्रत्येक सप्ताह डाटा भेजना है. उन्होंने कहा है कि यदि पांच दिनो के अंदर अब तक की अद्यतन रिपोर्ट नहीं आयी तो डाटा ऑपरेटर व प्रयोगशाला सहायक पर कार्रवाई की जायेगी.