ट्रेन से महिला का एक लाख का सामान चोरी
ट्रेन से महिला का एक लाख का सामान चोरीमुजफ्फरपुर. गोंदिया एक्सप्रेस में सफर कर रही महिला पूनम कुमारी का बैग सिलौत स्टेशन के समीप चोरी हो गयी. महिला ने बैग में रखे सामान की कीमत एक लाख बतायी है. बैग में दस हजार रुपया नगद, मंगलसूत्र व कीमती कपड़े थे. पूनम कुमारी माड़ीपुर की रहने […]
ट्रेन से महिला का एक लाख का सामान चोरीमुजफ्फरपुर. गोंदिया एक्सप्रेस में सफर कर रही महिला पूनम कुमारी का बैग सिलौत स्टेशन के समीप चोरी हो गयी. महिला ने बैग में रखे सामान की कीमत एक लाख बतायी है. बैग में दस हजार रुपया नगद, मंगलसूत्र व कीमती कपड़े थे. पूनम कुमारी माड़ीपुर की रहने वाली बतायी गयी है. पूनम कुमारी ने बताया कि वह स्लीपर बोगी में सफर कर रही थी. उसी बोगी में दो युवक भी बैठे थे. सिलौत स्टेशन से पहले वह शौचालय चली गयी. इसी दौरान दोनों युवक सिलौत स्टेशन के आसपास ही उसका बैग लेकर उतर गये. ट्रेन जब जंकशन पर पहुंची तो महिला ने जीआरपी में बैग चोरी का आवेदन दिया.