घर में घुस तीन लाख की नगद व गहने लूटे

घर में घुस तीन लाख की नगद व गहने लूटेसुस्ता कांड में दूसरे पक्ष ने दर्ज करायी प्राथमिकी- आरोपित के भाई ने सदर थाने में आठ पर प्राथमिकी दर्ज -17 नवंबर को भी घर में की गयी थी लूटपाट संवाददाता, मुजफ्फरपुरसुस्ता गांव में शनिवार को पिटाई से घायल युवक की मौत की अफवाह पर आरोपित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2015 8:17 PM

घर में घुस तीन लाख की नगद व गहने लूटेसुस्ता कांड में दूसरे पक्ष ने दर्ज करायी प्राथमिकी- आरोपित के भाई ने सदर थाने में आठ पर प्राथमिकी दर्ज -17 नवंबर को भी घर में की गयी थी लूटपाट संवाददाता, मुजफ्फरपुरसुस्ता गांव में शनिवार को पिटाई से घायल युवक की मौत की अफवाह पर आरोपित के घर में तोड़फोड़ मामले में सुस्ता माधोपुर निवासी अशोक कुमार झा ने सदर थाना में लूटपाट की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें आठ लोगों को आरोपित किया गया है. आरोप है कि आरोपितों ने उनके घर में घुस का मारपीट कर दो लाख रुपये नगद समेत एक लाख के गहने व कीमती सामान लूट लिये. आशोक झा घायल युवक से मारपीट के आरोपित अरुण झा के भाई हैं. सदर थानाध्यक्ष वेदानंद मिश्र मामले की छानबीन कर रहे हैं. अशोक झा ने पुलिस को बताया कि 20 नवंबर को वह अपने घर थे. इसी दौरान छोटू पासवान, बादल पासवान, गब्बर पासवान, मनोज पासवान, गरीबनाथ पासवान, भोला पासवान, जय किशुन पासवान, पिंटू पासवान व संजय पासवान घर में घुस आये. इसके बाद सभी घर में लूटपाट करने लगे. लूटपाट के दौरान घर में रखे बिजनेस के लिये दो लाख रुपये नगद, एक लाख के जेवरात व कीमती सामान लूट लिये. उन्होंने कहा कि लूट के दौरान इनका विरोध करने पर सभी मारपीट करने लगे. इसमें उनकी भाभी समेत परिवार के चार लोग घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. उन्होंने कहा कि इससे पहले 17 नवंबर को भी इनके घर में लूटपाट की घटना घटी थी जिसकी प्राथमिकी सदर थाना में दर्ज करायी गयी थी. इसके साथ ही लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र से गुहार लगायी गयी थी.

Next Article

Exit mobile version