48 घंटे में दें तालिमी मरकज की जांच रिपोर्ट

48 घंटे में दें तालिमी मरकज की जांच रिपोर्ट डीओ ने डीपीओ को दिया निर्देश- तालिमी मरकज के साधनसेवी चयन का मामला – डीएम के निर्देश पर चल रही है जांच संवाददाता, मुजफ्फरपुर डीओ ने तालिमी मरकज के साधनसेवी चयन के मामले में लापरवाही बरत रहे जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को कड़ा पत्र लिखा है. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2015 8:17 PM

48 घंटे में दें तालिमी मरकज की जांच रिपोर्ट डीओ ने डीपीओ को दिया निर्देश- तालिमी मरकज के साधनसेवी चयन का मामला – डीएम के निर्देश पर चल रही है जांच संवाददाता, मुजफ्फरपुर डीओ ने तालिमी मरकज के साधनसेवी चयन के मामले में लापरवाही बरत रहे जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को कड़ा पत्र लिखा है. उन्होंने सख्त आदेश दिया है कि 48 घंटे के अंदर जांच कर पूरी रिपोर्ट सौंपें. अगर मामले में लापरवाही हुई तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी. साथ ही इसकी रिपोर्ट डीएम को सौंपी जायेगी. तालिमी मरकज के साधन सेवा चयन मामले में बड़े पैमाने पर धांधली हुई थी. इस पर डीएम ने जांच का निर्देश डीओ को दिया था. डीओ ने इसके जांच का जिम्मा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को सौंपते हुए एक टीम गठित की थी. टीम के गठन के वक्त ही डीओ ने यह भी निर्देश दिया था कि जांच कर पूरी कार्रवाई की रिपोर्ट सौंपे, लेकिन अब तक जांच का सिलसिला आगे नहीं बढ़ सका. इस बीच डीपीओ ने 21 से 23 तक छुट्टी के लिए आवेदन दे दिया. इस पर डीओ ने उनकी छुट्टी को निरस्त करते हुए 23 नंवबर के अंदर जांच कर कमेटी का गठन किया जाएं. साथ ही इसकी रिपोर्ट सौंपी जाए. पत्र मिलने के बाद विभाग में हड़कंप का माहौल हो गया है.

Next Article

Exit mobile version