रासायनिक खाद का ज्यादा प्रयोग ठीक नही-केके सिंह

रासायनिक खाद का ज्यादा प्रयोग ठीक नही-केके सिंह मीनापुर मे रबी महोत्सव सह प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजनफोटो प्रतिनिधि, मीनापुरप्रखंड मुख्यालय में शनिवार को रबी महोत्सव सह किसान कार्यशाला का उद्घाटन प्रमुख राजगीर राम ने किया. मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र सरैया के वैज्ञानिक के के सिंह ने कहा कि बेहतर खेती के लिए मिट्टी जांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2015 10:26 PM

रासायनिक खाद का ज्यादा प्रयोग ठीक नही-केके सिंह मीनापुर मे रबी महोत्सव सह प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजनफोटो प्रतिनिधि, मीनापुरप्रखंड मुख्यालय में शनिवार को रबी महोत्सव सह किसान कार्यशाला का उद्घाटन प्रमुख राजगीर राम ने किया. मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र सरैया के वैज्ञानिक के के सिंह ने कहा कि बेहतर खेती के लिए मिट्टी जांच जरूरी है. भारत सरकार की इस योजना का फायदा किसानो को उठाना चाहिए. मिट्टी जांच के लिये किसान सलाहकार को नमूना देना है. उन्होंने जैव खाद के प्रयोग पर जोर दिया. उन्होने कहा कि बीज का टीकाकरण करके ही बुआई करें. उन्होंने कहा कि आवश्यकता से ज्यादा रासायनिक खाद का प्रयोग ना करें. यह खेतों की उर्वरा शक्ति के लिये खतरनाक साबित हो सकता है. जमीन की सेहत इससे प्रभावित हो सकता है. आत्मा के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना को किसान गंभीरता से ले. इसका लाभ दूसरे किसानों को भी दे. वह दुकानों पर निर्भर ना रहे. संचालन बीएओ महेंद्र साह ने किया. मौके पर बीडीओ संजय कुमार सिन्हा, मनोज कुमार, शिवचंद्र प्रसाद, राजाराम राय, सच्चिदानंद कुशवाहा, मोहन बिहारी गुप्ता, उमाशंकर सिंह उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version