प्रतिनिधि, औराई, मुज़.

प्रतिनिधि, औराई, मुज़.01. अनियंत्रित स्कार्पियो पलटी, बाल बाल बचे बचे सभी सवार.फोटो भी है. औराई. थाना क्षेत्र के औराई पंचायत के विशनपुर जगदीश गांव में औराई-रू न्नी सैदपुर मुख्य सडक पर बिति देर रात सकार्पियो न. बीआर7पी-1331 के चालक द्वारा नियंत्रन खो देने के कारण गाडी पेड से जा टकराई, गाडी पुरी तरह छत विछत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2015 10:26 PM

प्रतिनिधि, औराई, मुज़.01. अनियंत्रित स्कार्पियो पलटी, बाल बाल बचे बचे सभी सवार.फोटो भी है. औराई. थाना क्षेत्र के औराई पंचायत के विशनपुर जगदीश गांव में औराई-रू न्नी सैदपुर मुख्य सडक पर बिति देर रात सकार्पियो न. बीआर7पी-1331 के चालक द्वारा नियंत्रन खो देने के कारण गाडी पेड से जा टकराई, गाडी पुरी तरह छत विछत हो गई. इस पर सवार सभी चार यात्री औराई से नौटंकी देख लौट रहे थे सभी बाल बाल बच गये. जानकारी के अनुसार गाडी विशनपुर जगदीश निवासी देवेन्द्र सहनी की है. 02.औराई में कांगे्रस के मंत्रीयों के स्वागत की तैयारी को लेकर बैठ़क औराई. प्रखंड के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक वरीष्ट कांग्रेसी नेता नवलकिशोर ठाकुर की अध्यक्षता में शनिवार को पार्टी कार्यालय औराई में बैठक हुई. बैठक में विधानमुडल दल के नेता सदानंद सिंह, अशोक चौधरी समेत कांग्रेस कोटे से बने मंत्रीयों को बधाई देने के साथ औराई में स्वागत की तैयारी को लेकर विभिनन मुददों पर चर्चा के साथ औराई के विधायक डा. सुरेन्द्र कुमार को मंत्रीमंडल में शामिल करने की मांग भी दोहराई. बैठक में कांगे्रसी नेता वीरेन्द्र सिंह, हिटलर सिंह, अशफाक अहमद राईन, प्रमोद झा, सदरू ल हसन,रामजिवन शाही, लक्ष्मण ठाकुर, रामाशिष राम, मणिकांत शाही, अरू ण कुमार ठाकुर समेत सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित थे. 03.औराई से दो साईिकल की चोरी. औराई. थाना क्षेत्र के औराई लोहिया चौक स्थित एसबीआई शाखा के समीप से शनिवार को भरथुआ गांव निवासी महेश साह की साईिकल चोरी हो गई. वहीं हरपुर गांव के करहटटी गांव निवासी मनीष कुमार की साईिकल चोरी हो गई. इस संबंध में दोनों पिडित ने थाने में शिकायती आवेदन दिया है. 04.नौटंकी में अश्लिल गानों के साथ अंग प्रर्दशन को लेकर समाजिक स्तर पर हो रहा विरोध.    औराई. औराई बाजार में दो दिनों से चल रहे सोनु सम्राट नौटंकी द्वारा अशलिल गीतों के साथ महिला द्वारा अंग प्रदर्शन के विरोध में औराई युवा विचार मंच की ओर से सीओ व थाने को आवेदन देकर रोक लगाने की मांग की है. मंच के अध्यक्ष अरू ण कुमार, मुकेश कुमार, विनोद यादव व औराई बुद्विजिवि विचार के मंच अनिल कुमार बिटटन, राजवंश कुमार साह ने भी नाटंकी द्वारा समाज के बच्चों पर हो रहे गलत प्रभाव को लेकर विरोध जताया है. उधर थानाध्यक्ष जंगो राम ने बताया की नौटंकी की अनुमति अनुमंडल पद्वाधिकारी द्वारा दी गई है. अशलिल हरकतों पर नजर रखी जाऐगी. 05.विधायक ने किया महाविरी झंडे का शुभारंभ. औराई. थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में शनिवार को औराई के नवनिर्वाचित विधायक डा. सुरेन्द्र कुमार ने महाविरी झंडे का शुभारंभ किया. इस अवसर पर भाडी संख्या में भक्तों ने बजरंग बली का जयकारा करते हुए झरनी के साथ विभिन्न प्रकार के लाठी से करतब दिखा कर लोगों को स्तब्ध कर दिया. मेले में विभिनन प्रकार झुला व मौत के कुंआ के साथ कई प्रकार के खेल भी दिखाए जा रहे हैं. शुभारंभ के मौके पर अमित यादव, रामजन्म सोनु, अरू ण राय, विपिन राय, विरेन्द्र मोहबिया, लाल बाबु राय समेत कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version