profilePicture

इंटर लॉकिंग को ले लेट होने लगी ट्रेन

इंटर लॉकिंग को ले लेट होने लगी ट्रेनपांच घंटे विलंब से चल रही अधिकांश ट्रेन संवाददाता, मुजफ्फरपुरछपरा के समीप इंटर लॉकिंग कार्य होने के कारण सुपर फास्ट ट्रेनें चार से पांच घंटा विलंब से चलने लगी है. मुजफ्फरपुर जंकशन पहुंचने वाली ट्रेनें लेट-लतीफी का शिकार होने लगी हैं. तीन दिन पहले तक दो से ढाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2015 10:26 PM

इंटर लॉकिंग को ले लेट होने लगी ट्रेनपांच घंटे विलंब से चल रही अधिकांश ट्रेन संवाददाता, मुजफ्फरपुरछपरा के समीप इंटर लॉकिंग कार्य होने के कारण सुपर फास्ट ट्रेनें चार से पांच घंटा विलंब से चलने लगी है. मुजफ्फरपुर जंकशन पहुंचने वाली ट्रेनें लेट-लतीफी का शिकार होने लगी हैं. तीन दिन पहले तक दो से ढाई घंटे देरी से चल रहीं ट्रेनें अब पांच से आठ घंटे तक देरी से चल रही हैं. त्योहार का मौसम होने के कारण परदेश लौटने वाले यात्री ट्रेन के इंतजार में बैठे रहते है. वहीं परदेश से लौट रहे यात्री भी घंटो ट्रेन में बैठ घर पहुंचने का इंतजार करते है. आलम यह हो गया है कि जो ट्रेनों शाम चार बजे जंकशन पर पहुंचती थी. वह अब नौ बजे रात्रि में पहुंच रही है. जिनके कारण दूर दराज गांव जाने वाले लोगों को प्लेटफॉर्म पर ही रात गुजारनी पड़ रही है. इधर रेलवे के जानकारों का मानना है कि लेट-लतीफी का यह सिलिसला फरवरी एंड तक यूं ही चलता रहेगा. जनवरी के दूसरे हफ्ते से दिल्ली वाली ट्रेनें दस से पंद्रह घंटे विलंब से भी पहुंच सकती है. दिल्ली से मुजफ्फरपुर पहुंचने वाली ट्रेनों का हाल यह रहा कि वैशाली सुपर फास्ट जहां अपने निर्धारित समय से पांच घंटे विलंब से मुजफ्फरपुर पहुंची. वहीं काठगोदाम, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस,पूर्वाचल एक्सप्रेस,सरयू जमुना एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस, पूजा स्पेशल पांच से सात घंटे देरी से चलकर मुजफ्फरपुर पहुंची.

Next Article

Exit mobile version