माधोपुर सुस्था से गिरफ्तार अरुण झा भेजा जेल
माधोपुर सुस्था से गिरफ्तार अरुण झा भेजा जेल मुजफ्फरपुर. एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र के निर्देश पर माधोपुर सुस्ता गांव से गिरफ्तार अरुण झा को पुलिस शनिवार को जेल भेज दी. इधर मामले में और जो भी नामजद है. उनकी गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है. डीएसपी आशीष आनंद ने बताया कि अभी मामला […]
माधोपुर सुस्था से गिरफ्तार अरुण झा भेजा जेल मुजफ्फरपुर. एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र के निर्देश पर माधोपुर सुस्ता गांव से गिरफ्तार अरुण झा को पुलिस शनिवार को जेल भेज दी. इधर मामले में और जो भी नामजद है. उनकी गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है. डीएसपी आशीष आनंद ने बताया कि अभी मामला पूरी तरह शांतिपूर्ण है. पुलिस गश्त कर रही है. अर्ध सैनिक बल की एक टुकड़ी गांव में तैनात कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों की ओर से जो प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उसमें छानबीन की जा रही है. यह था मामला सदर थाना के सुस्ता गांव में दुर्गा पूजा के दौरान नाच देखने के दौरान सुस्ता व माधोपुर गांव के लोगों के बीच नाच देखने के दौरान उपजा विवाद को लेकर शुक्र वार को सुस्ता के अखबार विक्र ेता अनेक पासवान की पिटायी कर दी गयी थी. जिसके बाद विवाद ने और तूल पकड़ लिया. अक्कू के पिटायी की बात सुनते ही सुस्ता के लोग सड़क पर उतर हंगामा शुरू कर दिये. अक्र ोशित लोगों ने कच्ची पक्की-पदमौल पथ को सात घंटे तक जाम कर बवाल मचाया. इस दौरान आक्र ोशितों ने स्थानीय अरु ण कुमार झा के घर के साथ ही सीओ व बीडीओ की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त कर दी. मौके पर पहुंचे डीएम धर्मेंद्र सिंह व एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र के आश्वासन पर लोग शांत हुए और सात घंटे बाद आवागमन चालू हो सका.