आम्रपाली से यात्री का बैग चोरी
आम्रपाली से यात्री का बैग चोरीमुजफ्फरपुर. ट्रेनों में चोरी की घटना पर अकुंश नहीं लग पा रहा है. आये दिन ट्रेनों में चोरी की घटना घट रही है. रविवार को आम्रपाली एक्सप्रेस में यात्रा करने वाले ओम प्रकाश शर्मा के का बैग चोरों ने चोरी कर ली. ओम प्रकाश ने जीआरपी थाने में इसे लेकर […]
आम्रपाली से यात्री का बैग चोरीमुजफ्फरपुर. ट्रेनों में चोरी की घटना पर अकुंश नहीं लग पा रहा है. आये दिन ट्रेनों में चोरी की घटना घट रही है. रविवार को आम्रपाली एक्सप्रेस में यात्रा करने वाले ओम प्रकाश शर्मा के का बैग चोरों ने चोरी कर ली. ओम प्रकाश ने जीआरपी थाने में इसे लेकर आवेदन दिया है. जिसमें आठ हजार रुपया नगद व एक सोने की चेन और कीमती कपड़े थे. जीआरपी मामले की छानबीन कर रही है. ओम प्रकाश ने पुलिस को बताया कि वह स्लीपर बोगी में सफर कर रहे थे. इसी दौरान उनकी आंख लग गयी. जब उनकी नींद खुली तो उसके पास से बैग गायब था. उन्होंने अपने स्तर से बोगी में खोजबीन की. लेकिन यात्रियों ने बताया कि एक युवक बैग लेकर नीचे उतरा है. ओम प्रकाश ने बताया कि युवक ट्रेन में उनके साथ सफर कर रहा था. उसने अपना नाम मनोज बताया था और मुजफ्फरपुर का रहने वाला बताया था. पुलिस ओम प्रकाश के बताये हुलिया पर युवक की तलाश कर रही है. ओम प्रकाश ने चोरी गये सामान की कीमत पचास हजार से अधिक बताया है.