फलाहारी मठ में हुई भगवान वष्णिु की शादी

फलाहारी मठ में हुई भगवान विष्णु की शादीफोटो दीपकदेवोत्थान एकादशी के मौके पर पूजन का आयोजनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरसाहू पोखर स्थित फलाहारी मठ में रविवार को देवोत्त्थान एकादशी मनाया गया. इस मौके पर पुरोहितों ने भगवान विष्णु सहित अन्य देवों को जगाने के लिए पूजा की. शालिग्राम रूपी विष्णु भगवान की शादी तुलसी से करायी गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2015 8:11 PM

फलाहारी मठ में हुई भगवान विष्णु की शादीफोटो दीपकदेवोत्थान एकादशी के मौके पर पूजन का आयोजनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरसाहू पोखर स्थित फलाहारी मठ में रविवार को देवोत्त्थान एकादशी मनाया गया. इस मौके पर पुरोहितों ने भगवान विष्णु सहित अन्य देवों को जगाने के लिए पूजा की. शालिग्राम रूपी विष्णु भगवान की शादी तुलसी से करायी गयी. फिर मंडप के चारों ओर ईंख लगा कर चार बार उसकी परिक्रमा की. उसके बाद फल-फूल से भगवान को भोग लगा कर प्रसाद वितरण किया गया. मंदिर के महंथ पंडित पवन दास ने कहा कि देवोत्त्थान एकादशी के दिन चार महीने से सोये हुए भगवान को जगाया जाता है. पूजन के समय प्रधान पुजारी पंडित रामकुमार दास, पंडित मनोज दास व भाजपा नेता प्रभात कुमार मौजूद थे.