भ्रष्ट अधिकारी करा लें स्थानांतरण : विधायक

भ्रष्ट अधिकारी करा लें स्थानांतरण : विधायकमनियारी. फुलवरिया की मिट्टी से उनका पुराना रिश्ता है. जिस आंगन में खेल कर बड़ा हुआ, आज उसी गांव में मेरा विधायक के रूप में अभिनंदन हो रहा है. यह मेरे लिए गौरव की बात है. उक्त बातें कुढ़नी के नवनिर्वाचित विधायक केदार प्रसाद गुप्ता ने रविवार को कही. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 12:45 AM

भ्रष्ट अधिकारी करा लें स्थानांतरण : विधायकमनियारी. फुलवरिया की मिट्टी से उनका पुराना रिश्ता है. जिस आंगन में खेल कर बड़ा हुआ, आज उसी गांव में मेरा विधायक के रूप में अभिनंदन हो रहा है. यह मेरे लिए गौरव की बात है. उक्त बातें कुढ़नी के नवनिर्वाचित विधायक केदार प्रसाद गुप्ता ने रविवार को कही. अपने अभिनंदन समारोह में श्री गुप्ता ने कहा कि अब कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में भ्रष्टाचार की परंपरा नहीं चलेगी. भ्रष्ट अधिकारी व कर्मचारी अपना स्थानांतरण करा लें. इसी में उनकी भलाई है. समारोह को संबोधित करते हुए कुमार विजय ने कहा कि विधायक किसी जाति का नहीं होता. वहीं समाज के सभी वर्गों का प्रतिनिधि होता है. समारोह की अध्यक्षता किनारू पंचायत के सरपंच शिवनाथ चौधरी ने किया. मौके पर शशिभूषण कुमार, जिप अध्यक्ष चंदा देवी, मनोज सिंह, कौशल किशोर सिंह, दिनेश प्रसाद, डॉ. संजीव कुमार, अमर कुमार, राकेश कुमार, मुकेश कुमार, कुंदन कुमार, अशोक कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version