बैंककर्मी की पत्नी को मिल रही धमकी

बैंककर्मी की पत्नी को मिल रही धमकी-घर पर चढ़ कर दी जान मारने की धमकी – पीड़िता ने डीएसपी से लगायी गुहार संवाददाता, मुजफ्फरपुरसदर थाना क्षेत्र के शांति बिहार कॉलोनी निवासी बैंककर्मी अजय कुमार चौधरी की पत्नी रागिनी कुमारी को घर पर जाकर धमकी दी गयी है. इस बाबत रागिनी कुमारी ने सदर थाना पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 12:45 AM

बैंककर्मी की पत्नी को मिल रही धमकी-घर पर चढ़ कर दी जान मारने की धमकी – पीड़िता ने डीएसपी से लगायी गुहार संवाददाता, मुजफ्फरपुरसदर थाना क्षेत्र के शांति बिहार कॉलोनी निवासी बैंककर्मी अजय कुमार चौधरी की पत्नी रागिनी कुमारी को घर पर जाकर धमकी दी गयी है. इस बाबत रागिनी कुमारी ने सदर थाना पुलिस को आवेदन दिया है. साथ ही डीएसपी से भी प्राण रक्षा की गुहार लगायी है. पुलिस मामला काे गंभीरता से लिया है. पुलिस धमकी देने वाले युवकों की खोजबीन शुरू कर दी है. रागिनी कुमारी ने बताया कि पांच की संख्या में युवक शुक्रवार की रात उसके घर के गेट पर आकर गाली ग्लौज कर रहे थे. उन्होंने इसका विरोध किया, तो सभी ने जान मारने की धमकी दी. घटना के बाद रागिनी ने सदर थाना पुलिस का सूचना दी. पुलिस की सूचना देने की बात सुन सभी वहां से भाग गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ की है. बता दें कि 19 नवंबर की रात कुछ युवकों ने बैंककर्मी अजय कुमार चौधरी के घर में घुस उनकी पत्नी रागिनी कुमारी से मारपीट की थी. मारपीट के दौरान उनकी 14 साल की बेटी को भी जान से मारने की धमकी दी. मारपीट से घायल रागिनी कुमारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. घटना के बाद रागिनी कुमारी ने सदर थाना को सूचना दी. इस बाबत रागिनी ने सदर थाना में आवेदन दिया था. इसमें पड़ोसी नरेश शाही, सुनील शाही पर मारपीट करने का आरोप लगाया था. दूसरे गुट ने भी सदर थाना पहुंच आवेदन दिया था. रागिनी के पति दरभंगा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में कार्यरत है.

Next Article

Exit mobile version