profilePicture

उषा ने लगायी नये उत्पादों की प्रदर्शनी

उषा ने लगायी नये उत्पादों की प्रदर्शनीफोटो दीपकमंगलम इंटरप्राइजेज की ओर से डीलर मीट का आयोजनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मंगलम इंटरप्राइजेज की ओर से रविवार को उषा इंटरनेशनल लिमिटेड के डीलर मीट का आयोजन किया गया. कलमबाग चौक स्स्थित एक रेस्टोंरेंट में आयोजित समारोह का उद्घाटन कंपनी के जेनरल मैनेजर वाइएन माथुर ने दीप जला कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 12:45 AM

उषा ने लगायी नये उत्पादों की प्रदर्शनीफोटो दीपकमंगलम इंटरप्राइजेज की ओर से डीलर मीट का आयोजनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मंगलम इंटरप्राइजेज की ओर से रविवार को उषा इंटरनेशनल लिमिटेड के डीलर मीट का आयोजन किया गया. कलमबाग चौक स्स्थित एक रेस्टोंरेंट में आयोजित समारोह का उद्घाटन कंपनी के जेनरल मैनेजर वाइएन माथुर ने दीप जला कर किया. इस मौके पर कंपनी के नये उत्पादों की प्रदर्शनी लगायी गयी. जिसमें ह्यूमिडिफायर, पैनल हीटर, स्टीम हीटर, कार्बन हीटर, डिजाइनर मिक्सर, जूसर, मिनी चौपर, साइट्रस जूसर सहित अन्य उत्पाद शामिल थे. समारोह में विक्रेताओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर सेल्स मैनेजर प्रेम किशोर वर्मा, रौशन आनंद, शांतनु कुमार, संजीव कुमार, डॉ बीबी ठाकुर, डॉ एके दास, डॉ राजीव भूषण, कुमार वीरेंद्र व राकेश झा सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version