profilePicture

यात्री से सात हजार की लूट

यात्री से सात हजार की लूटमुजफ्फरपुर. शनिवार की रात रेलवे स्टेशन से अपने घर मिस्कॉट मुहल्ला जा रहे सकल देव कुमार से देवी मंदिर के समीप अपराधियों ने सात हजार रुपये व एटीएम लूट लिये. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी एलआइसी गली होकर निकल गये. घटना के बाद सकल देव कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 12:45 AM

यात्री से सात हजार की लूटमुजफ्फरपुर. शनिवार की रात रेलवे स्टेशन से अपने घर मिस्कॉट मुहल्ला जा रहे सकल देव कुमार से देवी मंदिर के समीप अपराधियों ने सात हजार रुपये व एटीएम लूट लिये. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी एलआइसी गली होकर निकल गये. घटना के बाद सकल देव कुमार ने मिठनपुरा थाना पहुंच आवेदन दिया है. सकलदेव कुमार व्यवसायी है. रात्रि में वह रक्सौल से लौट कर अपने घर रिक्शा से जा रहे थे. जानकारी के अनुसार, रात्रि के 12.30 बजे के करीब सकलदेव कुमर स्टेशन परिसर से रिक्शा पकड़ कर घर जा रहे थे. इसी बीच देवी मंदिर के समीप बाइक पर सवार दो युवकों ने रिक्शा को ऑवर टेक कर रोका. रिक्शा रुकते ही बाइक पर से एक युवक नीचे उतरा व सकल देव कुमार से बैग लेने लगा. बैग देने पर इनकार करने पर बाइक पर सवार दूसरा युवक ने उनके उपर पिस्तौल तान दी. इसके बाद सकलदेव कुमार ने बैग दे दिया. उन्होंने बताया कि बैग में सात हजार रुपये और एटीएम कार्ड था. इसके अलावा कुछ जरुरी कागजात भी थे.

Next Article

Exit mobile version