नकली उर्वरक बेचने की सूचना पर छापेमारी
नकली उर्वरक बेचने की सूचना पर छापेमारी वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मोतीपुर में नकली उर्वरक बेचने की सूचना से कृषि विभाग में हड़कंप मच गया. रविवार को मोतीपुर प्रखंड के उर्वरक दुकानों में छापेमारी की गयी. करीब आधा दर्जन स्थानों से उर्वरकों का सैंपल लिया गया. जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि अगर उर्वरक […]
नकली उर्वरक बेचने की सूचना पर छापेमारी वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मोतीपुर में नकली उर्वरक बेचने की सूचना से कृषि विभाग में हड़कंप मच गया. रविवार को मोतीपुर प्रखंड के उर्वरक दुकानों में छापेमारी की गयी. करीब आधा दर्जन स्थानों से उर्वरकों का सैंपल लिया गया. जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि अगर उर्वरक का सैंपल अमानक आता है, तो विक्रेताओं पर फर्टिलाइजर कंट्रोल ऑर्डर के अंतर्गत कार्रवाई की जायेगी. डीएओ सुधीर कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी पूर्वी ललन कुमार चौधरी, मोतीपुर बीडीओ-सीओ ने लोगों की शिकायतों के आधार पर कई दुकानों में जांच की. डीएओ ने बताया कि करीब आधा दर्जन दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया. दुकान के भंडार पंजी व स्टॉक की जांच की गयी, जो सही पाया गया. लेकिन कालाबाजारी को लेकर कड़ी चेतावनी दी गयी है. उर्वरकों की सही जानकारी हर दिन विभाग को देने का निर्देश दिया ताकि डीएम को हर दिन की रिपोर्ट दी जा सके.