मुजफ्फरपुर: शहरी गरीब (बीपीएल) बेरोजगारों को रोजगार के लिए सुनहरा मौका है. राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयूएलएम) के अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण एवं नियोजन (ईएसटी एंड पी) के तहत बेरोजगारों को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण दिया जायेगा.
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम नगर निगम प्रशासन के माध्यम से कराया जाना है. नगर विकास एवं आवास विभाग के संयुक्त सचिव जय सिंह ने इस संबंध में नगर आयुक्त को पत्र भेजा है. नगर विकास विभाग की ओर से बताया गया है कि यह मिशन स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना की जगह पर भारत सरकार की ओर से लाया गया है. मिशन कार्यक्रम के तहत वर्ष 2013 – 14 में 1800 लोगों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया है.
निगम से होगा अनुबंध
इस कार्यक्रम का संचालन 42 शहरों में किया जा रहा है. प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के लिए विभाग द्वारा संस्थाओं को सूचीबद्ध करने की प्रक्रिया चल रही है. जल्द ही संस्थाओं की सूची नगर निगम प्रशासन को उपलब्ध कराया जायेगा. कार्यक्रम संचालन के लिए सूचीबद्ध संस्थाओं के साथ अनुबंध नगर निगम करेगा.
जमा होगा आवेदन
बेरोजगारों को प्रशिक्षण देने के लिए 19 ट्रेडों का चयन किया गया है. सभी ट्रेडों में इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन नगर निगम कार्यालय में जमा करायेंगे. पांचवीं क्लास पास से लेकर दसवीं पास व्यक्ति इन ट्रेडों में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं. स्वर्ण जयंती स्वरोजगार योजना के तहत जो भी आवेदन प्रतीक्षा में थे. उन्हें फिर से नया आवेदन जमा करना होगा.