15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलकर्मी को लूटते एक धराया

मुजफ्फरपुर: चक्कर मैदान स्थित डीआइजी कोठी से सटे सोमवार की रात रेल कर्मी मणि भूषण ठाकुर से छिनतई करते एक बदमाश को लोगों ने रंगे हाथ दबोच लिया. मौके पर उसकी जम कर पिटाई की गयी. वहीं उसके दो साथी फरार हो गये. जख्मी बदमाश का सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. वही […]

मुजफ्फरपुर: चक्कर मैदान स्थित डीआइजी कोठी से सटे सोमवार की रात रेल कर्मी मणि भूषण ठाकुर से छिनतई करते एक बदमाश को लोगों ने रंगे हाथ दबोच लिया. मौके पर उसकी जम कर पिटाई की गयी. वहीं उसके दो साथी फरार हो गये. जख्मी बदमाश का सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. वही उसके दोनों साथी की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.

जानकारी के अनुसार, मणि भूषण ठाकुर मझौलिया स्थित आदर्श नगर मोहल्ला के लेन नंबर तीन में रहते है. वह समस्तीपुर रेल के डिवीजन कार्यालय में लेखा सहायक के पद पर कार्यरत है. सोमवार की रात वे डयूटी कर समस्तीपुर से लौट रहे थे. उनकी स्कूटी गाड़ी जंकशन के पार्किग में लगी थी. गाड़ी लेकर वह चक्कर मैदान होकर अपने घर जा रहे थे.

इसी बीच अति सुरक्षित डीआइजी कोठी के समीप तीन बदमाशों ने धक्का देकर उनकी गाड़ी गिरा दी. उनसे जबरदस्ती 14 सौ रुपये व मोबाइल छीन लिया. इसी बीच शोर मचने पर स्थानीय लोगों ने एक बदमाश को घेर लिया. वही दो फरार हो गये. पकड़े गये बदमाश की जम कर पिटाई की गयी. सूचना मिलने पर काजीमोहम्मदपुर थाने के गश्ती गाड़ी मौके पर पहुंची. दारोगा अरविंद कुमार ने बदमाश को हिरासत में ले लिया. उसकी पहचान मन्नू कुमार के रुप में हुई है. वह सदर थाना क्षेत्र के के भगवानपुर प्रभात तारा स्कूल के पास रहता है. उसने अपने दोनों साथियों के नाम पुलिस को बताये है. मणि भूषण ठाकुर ने तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें