मरीजों की स्थिति पर जतायी चिंता
मरीजों की स्थिति पर जतायी चिंतामुजफ्फरपुर. एमसीआई की टीम ने मरीजों की स्थिति देख चिंता व्यक्त की़ अस्पताल के निरीक्षण के दौरान टीम में शामिल डॉ अशोक कुमार भद्र ने बेड व भरती मरीजों के बारे में जानकारी हासिल की़ एसकेएमसीएच प्रशासन द्वारा बताया गया कि यहां पर 557 बेड हैं व 602 मरीज वर्तमान […]
मरीजों की स्थिति पर जतायी चिंतामुजफ्फरपुर. एमसीआई की टीम ने मरीजों की स्थिति देख चिंता व्यक्त की़ अस्पताल के निरीक्षण के दौरान टीम में शामिल डॉ अशोक कुमार भद्र ने बेड व भरती मरीजों के बारे में जानकारी हासिल की़ एसकेएमसीएच प्रशासन द्वारा बताया गया कि यहां पर 557 बेड हैं व 602 मरीज वर्तमान में भरती हैं. डॉ भद्र ने कहा कि यहां पर सुपर स्पेशलिटी की सुविधा होनी चाहिए़ मरीजों की बढ़ती संख्या के बाद भी कार्डियोलाजी, न्यूरोलाजी की विशेष व्यवस्था होनी चाहिए़