कर्मचारियों के धरना में शामिल होगा सेवांजलि
कर्मचारियों के धरना में शामिल होगा सेवांजलिफोटो दीपकसप्तम वेतन आयोग की अनुशंसा के विरोध में आठ को दिल्ली में होगा धरनाबिहार राज्य कर्मचारी महासंघ सेवांजलि ने बैठक कर शामिल होने का लिया निर्णयवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सप्तम वेतन आयोग की अनुशंसा के विरोध में आठ दिसंबर को दिल्ली के जंतर-मंतर पर आहूत धरना में बिहार राज्य […]
कर्मचारियों के धरना में शामिल होगा सेवांजलिफोटो दीपकसप्तम वेतन आयोग की अनुशंसा के विरोध में आठ को दिल्ली में होगा धरनाबिहार राज्य कर्मचारी महासंघ सेवांजलि ने बैठक कर शामिल होने का लिया निर्णयवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सप्तम वेतन आयोग की अनुशंसा के विरोध में आठ दिसंबर को दिल्ली के जंतर-मंतर पर आहूत धरना में बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ सेवांजलि की जिला इकाई शामिल होगी. यह निर्णय सोमवार को कर्मचारियों ने संघ भवन में बैठक कर लिया. बैठक में कर्मचारियों ने एक स्वर में आशा, आंगनबाड़ी सेविका व होमगार्ड को सरकारी सेवक घोषित करने की मांग रखी. साथ ही कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 26 हजार निर्धारित करने की मांग रखी. अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष शंभु ठाकुर ने कहा कि वेतन आयोग ने सरकार से मिल कर कर्मचारियों के वेतन की अनुशंसा में कटौती की है. इससे कर्मियों में आक्रोश है. सभी कर्मचारी 28 को काला दिवस मनायेंगे. जिला मंत्री शोभा कुमारी ने कहा कि धरना में जिले से सौ कर्मचारी शामिल होंगे. इस मौके पर सभा के अध्यक्ष प्रदीप कुमार पांडेय, मुख्य संरक्षक सुखदेव ओझा, उमेश प्रसाद श्रीवस्तव, रमेश कुमार उपाध्याय, अवधेश महतो, बालेश्वर प्रसाद, ललन झा, जवाहरलाल राय, सत्येंद्र सिंह, रामबाबू साह, जयकिशुन व दिनेश कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे.