ग्रामीणों ने की प्रभारी एचएम की शिकायत

ग्रामीणों ने की प्रभारी एचएम की शिकायत मुजफ्फरपुर. औराई प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोकीलवादा के प्रभारी हेड मास्टर की शिकायत ग्रामीणों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से की है. आरोप लगाया है कि प्रभारी एचएम कभी समय से विद्यालय में उपस्थित नहीं रहते. एमडीएम का संचालन भी ठीक से नहीं हो रहा, जबकि पोशाक राशि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 10:15 PM

ग्रामीणों ने की प्रभारी एचएम की शिकायत मुजफ्फरपुर. औराई प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोकीलवादा के प्रभारी हेड मास्टर की शिकायत ग्रामीणों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से की है. आरोप लगाया है कि प्रभारी एचएम कभी समय से विद्यालय में उपस्थित नहीं रहते. एमडीएम का संचालन भी ठीक से नहीं हो रहा, जबकि पोशाक राशि में भी अनियमितता की गयी है. कुछ पूछने पर सीधे कहते हैं कि जहां शिकायत करनी है, कर लो. ग्रामीणों ने एचएम पर कार्रवाई की मांग की है. शिकायत करने वालों में पंचायत समिति के सदस्य दशरथ साह के साथ ही रणधीर कुमार, सुरेंद्र कुमार, सूरज राम, राम कलप साह, बिगन राम, गोवर्धन राम, मोहन राम, पंचू राम, रामप्रीत राम, धोधी राम, बिंदेश्वर राम, किशोरी राम, लक्ष्मीना देवी, सुखदेव साह आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version