सप्तक्रांति पर यार्ड में चढ़े यात्रियों को उतारा

सप्तक्रांति पर यार्ड में चढ़े यात्रियों को उतारामुजफ्फरपुर. सप्तक्रांति सुपरफास्ट ट्रेन में यार्ड में यात्रियों को बैठना सोमवार को महंगा पड़ा. सप्तक्रांति जैसे ही यार्ड से जब प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर पहुंची, वहां मौजूद रेल पुलिस ने सीट पर कब्जा किये सभी यात्रियों को नीचे उतार दिया. यात्रियों को नीचे उतारने के बाद लाइन लगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 10:15 PM

सप्तक्रांति पर यार्ड में चढ़े यात्रियों को उतारामुजफ्फरपुर. सप्तक्रांति सुपरफास्ट ट्रेन में यार्ड में यात्रियों को बैठना सोमवार को महंगा पड़ा. सप्तक्रांति जैसे ही यार्ड से जब प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर पहुंची, वहां मौजूद रेल पुलिस ने सीट पर कब्जा किये सभी यात्रियों को नीचे उतार दिया. यात्रियों को नीचे उतारने के बाद लाइन लगा यात्रियों को ट्रेन पर चढ़ाया गया. कुछ रेल मित्र भी यात्रियों को ट्रेन पर चढ़ने में मदद कर रहे थे. रेल एसपी थे मौजूदप्लेटफॉर्म संख्या तीन पर यात्रियों को जब लाइन लगा कर चढ़ाया जा रहा था, उस वक्त रेल एसपी एएन झा वहां खुद मौजूद थे. रेल एसपी ने कहा कि यात्रियों द्बारा भगदड़ न हो, इसके लिये वह खुद मौजूद थे. ट्रेन पर चढ़ने के दौरान रेल एसपी ने खुद यात्रियों की टिकट जांच की. जिन यात्रियों के पास टिकट नहीं था, उन्हें ट्रेन पर नहीं चढ़ने दिया गया. इधर, रेल एसपी ने जंकशन का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जो रेल पुलिस ड्यूटी पर तैनात नहीं पाये गये, उन्हें फटकार लगायी गयी. एसपी ने उन्हें यात्रियों को बेहतर सुरक्षा देने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version