वज्ञिापन विभाग से मिली खबर –

विज्ञापन विभाग से मिली खबर – – आकाश नेशनल टैलेंट हंट में शामिल हुए 3948 छात्र संवाददाता, मुजफ्फरपुरआकाश इंस्टीट्यूट मुजफ्फरपुर की ओर से उत्तर बिहार में नौ केंद्रों पर आकाश नेशनल टैलेंट हंट-2015 का आयोजन किया गया. इसमें 3948 छात्र शामिल हुए. कई केंद्रों पर अधिक भीड़ हाेने के कारण इंस्टीट्यूट प्रबंधन को उन्हें नियंत्रित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 10:15 PM

विज्ञापन विभाग से मिली खबर – – आकाश नेशनल टैलेंट हंट में शामिल हुए 3948 छात्र संवाददाता, मुजफ्फरपुरआकाश इंस्टीट्यूट मुजफ्फरपुर की ओर से उत्तर बिहार में नौ केंद्रों पर आकाश नेशनल टैलेंट हंट-2015 का आयोजन किया गया. इसमें 3948 छात्र शामिल हुए. कई केंद्रों पर अधिक भीड़ हाेने के कारण इंस्टीट्यूट प्रबंधन को उन्हें नियंत्रित करने में मशक्कत करनी पड़ी. यह परीक्षा सीनियर व जूनियर वर्ग के छात्रों के लिए अलग-अलग करायी गयी. मेडिकल व इंजीनियरिंग की कोचिंग के लिए चर्चित संस्थान आकाश बेहतर शिक्षण समूह बनने की ओर अग्रसर है. मेधावी व योग्य छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करने के साथ ही टैलेंट हंट एग्जाम में शामिल किया जाता है. इस परीक्षा का लक्ष्य प्रतिभाशाली छात्रों को नि:शुल्क कोचिंग प्रदान कर उनको सपने को पूरा करने में समर्थ बनाना है. आकाश का यह लगातार छठवां प्रयास है. इनमें सफल छात्रों को आकाश इंस्टीट्यूट व आकाश फाउंडेशन की ओर से निर्धारित शर्तों के अनुसार द्विवर्षीय क्लासरूम कोचिंग के लिए 100 फीसदी छात्रवृत्ति दी जाती है. प्रत्येक स्ट्रीम से शीर्ष 150 छात्र 100 फीसदी छात्रवृत्ति के लिए योग्य होंगे.

Next Article

Exit mobile version