profilePicture

ऊं के उच्चारण से हुई साईं की आराधना

ऊं के उच्चारण से हुई साईं की आराधनाफोटो दीपकवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . मिठनपुरा स्स्थित साईं सेंटर में सोमवार की सुबह भक्तों ने साईं की आराधना की. सुबह 5.10 बजे भक्तों ने एकजुट होकर 21 बार ऊं का उच्चारण किया. उसके बाद भक्तों ने प्रभात फेरी निकाली. यह वीसी लेन, शिवशंकर पथ व क्लब रोड में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 11:04 PM

ऊं के उच्चारण से हुई साईं की आराधनाफोटो दीपकवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . मिठनपुरा स्स्थित साईं सेंटर में सोमवार की सुबह भक्तों ने साईं की आराधना की. सुबह 5.10 बजे भक्तों ने एकजुट होकर 21 बार ऊं का उच्चारण किया. उसके बाद भक्तों ने प्रभात फेरी निकाली. यह वीसी लेन, शिवशंकर पथ व क्लब रोड में घूमते हुए वापस साईं मंदिर पहुंची. इसके बाद नारायण सेवा की ओर से कन्हौली पंचायत, बैरिया, मुशहर टोला, धरमपुर गांव व रेवा रोड के निवासियों के बीच साड़ी व फूड पॉकेट का वितरण किया गया. शाम में मंदिर में भजन संध्या का आयोजन हुआ. जिसमें भक्तों ने मानस भज रे गुरु चरणम जैसे कई भजनों की प्रस्तुति कर लोगों का मन मोह लिया. कार्यक्रम का संयोजन साईं सेंटर के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार जायसवाल ने किया.

Next Article

Exit mobile version