छात्राओं को दी सेफ्टी राइडिंग की सीख

छात्राओं को दी सेफ्टी राइडिंग की सीख -महिला शिल्प कला भवन कॉलेज में लगा कैंपसंवाददाता, मुजफ्फरपुर महिला शिल्प कला भवन कॉलेज में कृष्णा होंडा अखाड़ाघाट की ओर से मंगलवार को सेफ्टी राइडिंग कैंप लगाया गया. इस दौरान छात्राओं ने होंडा की एक्टिवा चलाकर आनंद लिया. उन्हें सुरक्षा के संबंध में आवश्यक टिप्स दिये गये. प्राचार्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2015 7:49 PM

छात्राओं को दी सेफ्टी राइडिंग की सीख -महिला शिल्प कला भवन कॉलेज में लगा कैंपसंवाददाता, मुजफ्फरपुर महिला शिल्प कला भवन कॉलेज में कृष्णा होंडा अखाड़ाघाट की ओर से मंगलवार को सेफ्टी राइडिंग कैंप लगाया गया. इस दौरान छात्राओं ने होंडा की एक्टिवा चलाकर आनंद लिया. उन्हें सुरक्षा के संबंध में आवश्यक टिप्स दिये गये. प्राचार्या डॉ निर्मला सिंह ने कैंप के दौरान मिली जानकारियों को परिवार के अन्य सदस्यों तक भी पहुंचाने के लिए छात्राओं को प्रेरित किया. कश्मीर से कन्याकुमारी तक बाइक से यात्रा करने वाले सुधीर चंद्र वर्मा (गोपालजी) ने छात्राओं को सुरक्षा के टिप्स दिये. डॉ लक्ष्मी रानी के साथ ही सोनी, दीक्षा, संजीदा, कृष्णा, अंजलि, आलिया, मुस्कान, सुशीला, दरखशॉ, साक्षी व सुरभि ने एक्टिवा चलाने का आनंद लिया. कृष्णा होंडा के संतोष कुमार ने बताया कि दुर्घटना की संभावनाओं को कम करने के लिए एक्टिवा में ट्यूबलेस टॉयर व कॉम्बो ब्रेक लगाए गए हैं. इस अवसर पर डॉ करूणा वर्मा, डॉ वर्मा, डॉ सुषमा सिन्हा, डॉ शहला इलियास, डॉ राधा सिन्हा आदि थी.

Next Article

Exit mobile version