घर वालों को बेहोश कर नकदी, जेवर लेकर ठग फरार

घर वालों को बेहोश कर नकदी, जेवर लेकर ठग फरार-झाड़-फूंक करने आया था ठग, एसकेएमसीएच में छह लोग भरतीमुजफ्फरपुर. मोतिहारी जिले के पूर्वी चंपारण के थाना मधुबन क्षेत्र अंतर्गत जोगौलिया निवासी नागेंद्र राम के घर पर झाड़-फूंक करने आया ठग घर वालों को बेहोश कर नकदी, जेवर, बरतन आदि लेकर फरार हो गया़ इलाज के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2015 8:21 PM

घर वालों को बेहोश कर नकदी, जेवर लेकर ठग फरार-झाड़-फूंक करने आया था ठग, एसकेएमसीएच में छह लोग भरतीमुजफ्फरपुर. मोतिहारी जिले के पूर्वी चंपारण के थाना मधुबन क्षेत्र अंतर्गत जोगौलिया निवासी नागेंद्र राम के घर पर झाड़-फूंक करने आया ठग घर वालों को बेहोश कर नकदी, जेवर, बरतन आदि लेकर फरार हो गया़ इलाज के लिए छह लोगों को एसकेएमसीएच में भरती किया गया है़ पीड़ित परिवार के श्याम बाबू राम ने बताया कि सोमवार की रात एक साधु झाड़-फूंक करने उनके घर आया. परिवार वालों को झांसे में लेकर सभी को नशे की गोली खिला दी. इसके बाद घर के सभी सदस्य बेहोश हो गये़ घर वालों के बेहोश होने के बाद ठग घर से नकदी, आभूषण एवं बरतन लेकर फरार हो गया़ मंगलवार को बेहोश परिवार के सदस्यों को इलाज के लिए पहले मधुबन पीएचसी में भरती कराया गया. स्थिति गंभीर देख डॉक्टरों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया़ एसकेएमसीएच में नागेंद्र राम, राजकली देवी, माधुरी देवी, रंभा देवी, राजा कुमार एवं एक अन्य को भरती कराया गया है़ इस मामले में अभी थाने में आवेदन नहीं दिया है.

Next Article

Exit mobile version