सात नक्सलियों को मिला पुनर्वास का लाभ
सात नक्सलियों को मिला पुनर्वास का लाभ- इन नक्सलियों ने 23 फरवरी 2003 को आत्मसमर्पण किया थाउपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर हथियार डाल कर समाज की मुख्यधारा में शामिल हुए सात नक्सलियों को जिला प्रशासन की ओर से मंगलवार को पुनर्वास की राशि दी गयी. कटरा प्रखंड के इन सभी उग्रवादियों को डीएम धर्मेंद्र सिंह व एसएसपी […]
सात नक्सलियों को मिला पुनर्वास का लाभ- इन नक्सलियों ने 23 फरवरी 2003 को आत्मसमर्पण किया थाउपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर हथियार डाल कर समाज की मुख्यधारा में शामिल हुए सात नक्सलियों को जिला प्रशासन की ओर से मंगलवार को पुनर्वास की राशि दी गयी. कटरा प्रखंड के इन सभी उग्रवादियों को डीएम धर्मेंद्र सिंह व एसएसपी रंजीत कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से चेक प्रदान किया. कलेक्ट्रेट सभागार में चेक वितरण के दौरान विधि व्यवस्था के वरीय प्रभारी राजीव कुमार सिन्हा समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. आत्मसमर्पण करने वाले जिन उग्रवादियोंं को जीवन यापन के लिए राशि दी गयी है, उनमें कटरा के खराजा निवासी सुरेश दास को 5,66,003, चैनपुर के रामबली राय को 5,66,006, ख्रराजा निवासी रघुनाथ दास को 5,66,003, किशुन नगर के बिंदेदास को 5,66,006, किशुननगर के ही अमरेश दास को 4,42,068 किशुनगर के रघुनाथ दास 5,66,003 व कैलाश दास को 5,66,006 रुपये का चेक दिया गया. गौरतलब है कि सभी उग्रवादियों ने 23 फरवरी 2003 को आत्मसमर्पण किया था. पुनर्वास योजना के तहत पुनर्वास की तिथि से तीन हजार रुपये प्रतिमाह की दर से सहायता राशि व आवास के लिए दो लाख रुपये की राशि प्रदान की जाती है. इसमें पचास प्रतिशत राशि बैंकों के स्वरोजगार हेतु लोन के रूप में उपलब्ध कराया जाता है. वहीं पचास प्रतिशत राशि अनुदान के रूप में दिया जाता है.