नोडल पदाधिकारी ने की बीज दुकानों की जांच

नोडल पदाधिकारी ने की बीज दुकानों की जांचअनुदानित दर पर बीज बिक्री का बोर्ड नहीं लगाने पर दुकानदार पर भड़केमुशहरी. कृषि विभाग के जिला नोडल पदाधिकारी विभू विद्यार्थी ने मंगलवार को प्रखंड के विभिन्न गांवों में अनुदानित दर की बीज दुकानों की जांच की. नरौली चौक स्थित नीता कृषि केंद्र, जलालपुर स्थित दुर्गेश कृषि केंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2015 10:14 PM

नोडल पदाधिकारी ने की बीज दुकानों की जांचअनुदानित दर पर बीज बिक्री का बोर्ड नहीं लगाने पर दुकानदार पर भड़केमुशहरी. कृषि विभाग के जिला नोडल पदाधिकारी विभू विद्यार्थी ने मंगलवार को प्रखंड के विभिन्न गांवों में अनुदानित दर की बीज दुकानों की जांच की. नरौली चौक स्थित नीता कृषि केंद्र, जलालपुर स्थित दुर्गेश कृषि केंद्र व माधोपुर स्थित जय बजरंग कृषि केंद्र का निरीक्षण के क्रम में कैश मेमो पर कंपनी का नाम दर्ज करने का निर्देश दिया. किसी भी दुकान पर अनुदानित दर पर बीज वितरण का बैनर/बोर्ड नहीं देख दुकानदार को जमकर फटकार लगायी. वहीं मौके पर अनुपस्थित कृषि समन्वयक दिलीप कुमार से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश बीएओ अजय कुमार को दिया. जांच के दौरान अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ललन कुमार चौधरी, कृषि परामर्शी सुनील कुमार शुक्ला आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version