मेमो नहीं मिलने पर लोको पायलट ने किया हंगामा
मेमो नहीं मिलने पर लोको पायलट ने किया हंगामामुजफ्फरपुर. मालगाड़ी का लोको पायलट एस के पाहुजा के पैर में जख्म हो जाने के बाद अस्पताल में इलाज के लिये जाने पर मेमो की मांग की गयी. मेमो जब क्रू लोबी से नहीं दी गयी तो लोको पायलट ने कू लॉबी में हंगामा करने लगे. हंगामा […]
मेमो नहीं मिलने पर लोको पायलट ने किया हंगामामुजफ्फरपुर. मालगाड़ी का लोको पायलट एस के पाहुजा के पैर में जख्म हो जाने के बाद अस्पताल में इलाज के लिये जाने पर मेमो की मांग की गयी. मेमो जब क्रू लोबी से नहीं दी गयी तो लोको पायलट ने कू लॉबी में हंगामा करने लगे. हंगामा को देख इंचार्ज ने लोको पायलट को मेमो दिया. इसके बाद लोको पायलट का इलाज हुआ. जानकारी के अनुसार मालगाड़ी लेकर आये लोको पायलट के पैर में जख्म हो गया. जख्म होने के बाद लोको पायलट उसका इलाज कराने के लिये रेलवे अस्पताल पहुंचे. जहां उनके जख्म को गंभीर बताते हुए चिकित्सक ने मेमो की मांग की. मेमो नहीं रहने पर चिकित्सक ने इलाज करने से हाथ खड़े कर दिये. जिसके बाद लोको पायलट क्रू लॉबी पहुंचे. क्रू लॉबी के इंचार्ज मधु श्री ने मेमो देने से साफ इनकार कर दिया. जिसके बाद सभी लोको पायलट एकत्र होकर क्रू लॉबी में हंगामा करने लगे. लोको पायलट के हंगामा करने के बाद इंचार्ज ने मेमो दे दी. मेमो मिलने के बाद लोको पायलट का अस्पताल में इलाज किया गया.