कार ने डिवाइडर में मारी ठोकर, पलटी
कार ने डिवाइडर में मारी ठोकर, पलटी मुजफ्फरपुर. मिठनपुरा थाना क्षेत्र के कल्ब रोड स्थित तेज रफ्तार से आ रही कार ने डिवाइडर में ठोकर मार दी. ठोकर मारने के बाद कार सड़क पर ही पलट गयी. हालांकि, कार में चालक के अलावा और कोई सवार नहीं था. चालक बाल बाल बच गया. सूचना मिलने […]
कार ने डिवाइडर में मारी ठोकर, पलटी मुजफ्फरपुर. मिठनपुरा थाना क्षेत्र के कल्ब रोड स्थित तेज रफ्तार से आ रही कार ने डिवाइडर में ठोकर मार दी. ठोकर मारने के बाद कार सड़क पर ही पलट गयी. हालांकि, कार में चालक के अलावा और कोई सवार नहीं था. चालक बाल बाल बच गया. सूचना मिलने पर मिनपुरा थाना की गश्ती मोबाइल गाड़ी में डय़ूटी में तैनात संजय सिन्हा ने कार को सड़क से साइड करवाया.