प्रकाश पर्व आज, जगमग रोशनी से नहाया गुरुद्वारा

प्रकाश पर्व आज, जगमग रोशनी से नहाया गुरुद्वारा फोटो:: संवाददाता, मुजफ्फरपुर गुरु गोविन्द सिंह की जयंती पर बुधवार को प्रकाश पर्व का आयोजन किया गया है. सुबह से रात तक विविध कार्यक्रम होंगे. रमना स्थित गुरुद्वारा को कार्यक्रम के लिए रंगीन रोशनी से सजाया गया है. यहां आयोजन को लेकर मंगलवार को पूरे दिन तैयारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2015 12:24 AM

प्रकाश पर्व आज, जगमग रोशनी से नहाया गुरुद्वारा फोटो:: संवाददाता, मुजफ्फरपुर गुरु गोविन्द सिंह की जयंती पर बुधवार को प्रकाश पर्व का आयोजन किया गया है. सुबह से रात तक विविध कार्यक्रम होंगे. रमना स्थित गुरुद्वारा को कार्यक्रम के लिए रंगीन रोशनी से सजाया गया है. यहां आयोजन को लेकर मंगलवार को पूरे दिन तैयारी चलती रही. सिक्ख समाज के लोगों ने गुरुद्वारा पहुंचकर गुरुग्रंथ साहब पर मत्था टेका. पूरे दिन उत्सव का माहौल बना रहा. प्रकाश पर्व पर सुबह गुरुवाणी से कार्यक्रम की शुरूआत होगी. इसके बाद शबद-कीर्तन का आयोजन भी किया गया है. रागी जत्था के सोजन सिंह शबद-कीर्तन करेंगे. वहीं अखंड पाठ का तीसरे दिन समापन किया जाएगा. मंगलवार को भी गुरुद्वारा में पाठ गूंजता रहा. उधर, सिंधी गुरुद्वारा समिति की ओर से भी प्रकाश पर्व पर कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. मंगलवार को ही गुरुद्वारा से प्रभातफेरी निकाली गई, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए गुरुद्वारा पहुंची.

Next Article

Exit mobile version