profilePicture

तत्कालीन शाखा प्रबंधक के विरूद्ध न्यायालय में मामला दर्ज

तत्कालीन शाखा प्रबंधक के विरूद्ध न्यायालय में मामला दर्ज 11 लाख की ठगी का लगा है आरोप मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के शहबाजपुर निवासी दिलीप कुमार राणा ने ठगी, धोखाधड़ी व चेक अनादरन को लेकर सीजेएम की अदालत में मामला दर्ज कराया है. इसमें एसएबीआई बैंक शाखा अहियापुर के तत्कालीन शाखा प्रबंधक व बोचहां थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2015 12:24 AM

तत्कालीन शाखा प्रबंधक के विरूद्ध न्यायालय में मामला दर्ज 11 लाख की ठगी का लगा है आरोप मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के शहबाजपुर निवासी दिलीप कुमार राणा ने ठगी, धोखाधड़ी व चेक अनादरन को लेकर सीजेएम की अदालत में मामला दर्ज कराया है. इसमें एसएबीआई बैंक शाखा अहियापुर के तत्कालीन शाखा प्रबंधक व बोचहां थाना क्षेत्र के पितौझिया निवासी सुशील कुमार वर्मा को आरोपी बनाया है. न्यायालय ने मामले को सुनवाई पर रखा है. वादी दिलीप कुमार राणा ने आरोप लगाया है कि आर्मी रिटायर हूं. मेरा पेंशन का भुगतान एसबीआई के अहियापुर शाखा से होता है. वर्ष 2006 में आरोपी सुशील कुमार वर्मा शाखा प्रबंधक के रूप में कार्यरत थे. उन्होंने कहा कि मुझे बेटा का नामांकन इंजीनियरिंग में कराना है. आप पांच लाख रुपये दे. छह माह में वापस कर दूंगा. उनकी बातों पर विश्वास कर पैसा दे दिया. छह माह बीत जाने के बाद पैसा नहीं दिया. जब मैं पैसा की मांग किया तो बोलें की मेरा मकान अहियापुर के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में है. आप लिखवा लें. ग्यारह लाख आपको दाम लगेगा. बात पक्की होने पर पुन छह लाख रूपया दिया. आज कल करते रहे. बाद में पता चला कि उक्त जमीन वे पहले ही बेच चुके हैं. इसके बाद मैं उनसे मिला और कहा कि मेरा पैसा लौटा दे. इसके बाद उन्होंने चेक दिया, जो बैंक में बाउंस हो गया. जान बूझकर आरोपी ने ठगी की नीयत से चेक मुझे दिया था.

Next Article

Exit mobile version