चुनाव बाद प्याज ने खोली केंद्र सरकार की नींद

चुनाव बाद प्याज ने खोली केंद्र सरकार की नींद केंद्रीय उ‍द्यान कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय पता लगा रहा स्टॉक मंत्रालय के उप आयुक्त ने उद्यान निदेशक को भेजा पत्र उद्यान निदेशक ने कहा, पता लगायें प्याज का स्टॉक वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार चुनाव में मिली करारी हार के बाद केंद्र सरकार की नींद प्याज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2015 6:58 PM

चुनाव बाद प्याज ने खोली केंद्र सरकार की नींद केंद्रीय उ‍द्यान कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय पता लगा रहा स्टॉक मंत्रालय के उप आयुक्त ने उद्यान निदेशक को भेजा पत्र उद्यान निदेशक ने कहा, पता लगायें प्याज का स्टॉक वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार चुनाव में मिली करारी हार के बाद केंद्र सरकार की नींद प्याज ने खोल दी है. केंद्र सरकार अब प्याज के मुद्दे पर गहन समीक्षा की मुद्रा में आ गयी है. केंद्रीय उ‍द्यान कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय के उप आयुक्त ने देश में प्याज के स्टॉक की जांच करने की रणनीति बनायी है. केंद्र सरकार प्याज के मुद्दे पर अब राज्य सरकारों के साथ काम करेगी. केंद्रीय उ‍द्यान कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय के उप आयुक्त ने कहा है कि प्याज पूरे देश के लिए ज्वलंत मुद्दा बना हुआ है. देश में इसकी गहन समीक्षा की जरूरत है. केंद्रीय उ‍द्यान कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय के उप आयुक्त ने प्याज के मुद्दे पर उ‍द्यान निदेशक अरविंद सिंह को पत्र लिखा है. सभी जिलों से प्याज की रिपोर्ट जुटाने को कहा है. विभाग ने कहा है कि प्याज भंडारण कर्ता का नाम और पूरा पता, तीन वर्षों में भंडारित प्याज की मात्रा मीटरिक टन में उपलब्ध कराना है. 2012-13, 2013-14, 2014-15 में भंडारित प्याज की रिपोर्ट मांगी गयी है. इधर, सहायक उ‍द्यान निदेशक ने अपने जिला अंतर्गत प्याज भंडारण का ब्योरा जुटाने में लग गये हैं. इसके लिए बीएओ को भी निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version