सोनपुर मेला में बिकेंगे मशरूम, शहद व सब्जी
सोनपुर मेला में बिकेंगे मशरूम, शहद व सब्जी वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर के उत्पादित मशरूम, जैविक सब्जी व शहद सोनपुर मेला में बिकेंगे. मेला में भाग लेने के लिए उद्यान विभाग ने उत्पादकों को पत्र लिखा है. सोनपुर मेला में मुजफ्फरपुर के लिए तीन काउंटर आवंटित किये गये हैं. इन काउंटरों पर मशरूम, शहद व […]
सोनपुर मेला में बिकेंगे मशरूम, शहद व सब्जी वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर के उत्पादित मशरूम, जैविक सब्जी व शहद सोनपुर मेला में बिकेंगे. मेला में भाग लेने के लिए उद्यान विभाग ने उत्पादकों को पत्र लिखा है. सोनपुर मेला में मुजफ्फरपुर के लिए तीन काउंटर आवंटित किये गये हैं. इन काउंटरों पर मशरूम, शहद व जैविक सब्जी रखे जायेंगे. यह काउंटर भगवानपुर के केटी इंटरप्राइजेज, मीनापुर प्रखंड के खेमाइपट्टी स्थित राजीव मधु व राजीव उडेन बॉक्स व सरैया प्रखंड के भटौलिया स्थित मशरूम उत्पादक प्रगतिशील कृषक अविनाश कुमार को दिया गया है. कृषि निदेशक के निर्देश के अनुसार संयुक्त निदेशक रसायन की अध्यक्षता में सोनपुर मेला में कृषकों द्वारा उत्पादित मशरूम, शहद व जैविक सब्जी की प्रदर्शनी लगायी जायेगी. इस देखरेख उप निदेशक उद्यान (नर्सरी विकास) नितेश कुमार राय व उप निदेशक उद्यान (सब्जी, पुष्प व फल संरक्षण) करेंगे.