एमडीएम में घटिया चावल मिला, तो होगी कार्रवाई -सरकार के निर्देश पर डीएम ने की अधिकारियों की बैठक -मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता व स्वच्छता पर दिखाई सख्ती संवाददाता, मुजफ्फरपुर स्कूलों में मध्याह्न भोजन के लिए एफसीआइ से अगर घटिया चावल की आपूर्ति की गयी, तो जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. बुधवार काे डीएम ने धर्मेंद्र सिंह ने एमडीएम की समीक्षा बैठक में आए डीइओ के साथ ही सभी बीआरपी को गुणवत्ता व स्वच्छता को लेकर सख्त निर्देश दिये. डीएम ने कहा कि सरकार ने स्कूलों में मिलने वाले मिड डे मील की गुणवत्ता को लेकर गंभीरता दिखायी है. इसको लेकर सभी को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह इमानदारी से करना होगा.डीएम ने कहा कि कि मध्याह्न भोजन योजना में गड़बड़ी होने पर संबंधित बीआरपी को जिम्मेदार माना जायेगा. कहा कि यदि किसी विद्यालय को कम चावल मिला, तो संबंधित बीआरपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. यदि चावल की गुणवत्ता अच्छी नहीं होगी, तो उसका उठान नहीं करना है, बल्कि चावल का सेंपल जिला स्तर पर उपलब्ध कराना है. प्रधानाध्यापक के प्रभार की समस्या, रसोइघर के निर्माण तथा प्रधानाध्यापक व विद्यालय सचिव के बीच विवाद की समस्या किस-किस विद्यालय में है, डीइओ इसकी सूची प्राप्त कर समस्या का निराकरण करेंगे. डीएम ने सभी बीआरपी को प्रखंड मुख्यालय पर रहने का निर्देश दिया. साथ ही क्षेत्र में आवास खोजने के लिए दस दिन की मोहलत दी गयी. प्रखंड स्तर पर होगी साप्ताहिक समीक्षा डीएम धर्मेंद्र कुमार ने डीइओ गणेश दत्त झा काे एमडीएम की समीक्षा की जिम्मेदारी दी. बीइओ महीने में दो बार प्रखंड स्तर पर बीआरपी व सीआरसीसी की बैठक बुलाकर एमडीएम की समीक्षा करेंगे. सीआरसीसी की साप्ताहिक बैठक करने का भी निर्देश डीएम ने दिया है. कहा कि बीआरपी का निरीक्षण प्रतिवेदन जिला स्तर पर साप्ताहिक उपलब्ध कराया जाये.
एमडीएम में घटिया चावल मिला, तो होगी कार्रवाई
एमडीएम में घटिया चावल मिला, तो होगी कार्रवाई -सरकार के निर्देश पर डीएम ने की अधिकारियों की बैठक -मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता व स्वच्छता पर दिखाई सख्ती संवाददाता, मुजफ्फरपुर स्कूलों में मध्याह्न भोजन के लिए एफसीआइ से अगर घटिया चावल की आपूर्ति की गयी, तो जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. बुधवार काे डीएम ने […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है