गंगा पूजन के बाद की गयी महाआरती
गंगा पूजन के बाद की गयी महाआरतीऊं सेवा दल की ओर से सिकंदरपुर सीढ़ी घाट पर आयोजनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर देव दिवाली पर बुधवार को सिकंदरपुर सीढ़ी घाट पर ऊं सेवा दल की ओर से गंगा महाआरती का अायोजन किया गया. मौके पर गरीबनाथ मंदिर के पुजारी पं विनय पाठक, बैजू पाठक, वैद्यनाथ पांडेय, संजय पांडेय, […]
गंगा पूजन के बाद की गयी महाआरतीऊं सेवा दल की ओर से सिकंदरपुर सीढ़ी घाट पर आयोजनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर देव दिवाली पर बुधवार को सिकंदरपुर सीढ़ी घाट पर ऊं सेवा दल की ओर से गंगा महाआरती का अायोजन किया गया. मौके पर गरीबनाथ मंदिर के पुजारी पं विनय पाठक, बैजू पाठक, वैद्यनाथ पांडेय, संजय पांडेय, उत्तम पांडेय ने रुद्राभिषेक पूजन के बाद गंगा पूजन किया. इसके बाद सभी पंडितों ने गंगा की महाआरती की. मौके पर नगर विधायक सुरेश कुमार शर्मा व बोचहां विधायक बेबी कुमारी, पार्षद रागिनी देवी, भाजयुमो पश्चिमी मंडल के अध्यक्ष रवि गुप्ता, रवींद्र कुमार सिंह व भोला चौहान प्रमुख अतिथि के तौर पर मौजूद थे. कार्यक्रम के आयोजन में पारस कुमार, मनोज कुमार, किशोर कुमार सहित अन्य सदस्यों का सहयोग रहा. उधर, आश्रमघाट स्थित सूर्य मंदिर में भी गंगा महाआरती का आयोजन किया गया. गरीबनाथ मंदिर के पुजारी पं.विनय पाठक के नेतृत्व में पं.मनोज मिश्र, नवीन ठाकुर, अरविंद ठाकुर, अरुण झा ने गंगा पूजन के बाद महाआरती की.