यातायात नियम का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर चला डंडा

मुजफ्फरपुर: डीएम अनुपम कुमार के निर्देश पर शहर के भीतर व एनएच पर यातायात नियम का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की गई. दोनों स्थानों से 18 वाहनों को पकड़ा गया. इनमें से नौ वाहनों से ऑन स्पॉट करीब दस हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. शहर के भीतर ट्रैफिक दारोगा शैलेंद्र कुमार सिंह ने डीएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2013 8:56 AM

मुजफ्फरपुर: डीएम अनुपम कुमार के निर्देश पर शहर के भीतर व एनएच पर यातायात नियम का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की गई. दोनों स्थानों से 18 वाहनों को पकड़ा गया. इनमें से नौ वाहनों से ऑन स्पॉट करीब दस हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. शहर के भीतर ट्रैफिक दारोगा शैलेंद्र कुमार सिंह ने डीएम आवास मोड़, इमली चट्टी रोड, सरैयागंज आदि जगहों पर आठ वाहनों पर करीब छह हजार रुपये का जुर्माना लगाया. इसमें पिकअप, ऑटो, ऑल्टो व बाइक आदि शामिल हैं. चार वाहनों से ऑन स्पॉट फाइन वसूला गया. दो वाहन डीएम आवास के सामने सड़क पर ऑटो रोक कर चालक यात्री को चढ़ा व उतार रहे थे. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

एनएच पर दस वाहन
डीटीओ मनन राम व एमवीआइ अजय कुमार के नेतृत्व में भगवानपुर व बैरिया में अभियान चलाया गया. इस दौरान दस वाहनों को यातायात नियम की अनदेखी करने को लेकर पकड़ा गया. इनमें एक बस, दो ट्रक, दो ऑटो, दो पिकअप व तीन बाइक शामिल हैं.

पांच वाहनों से ऑन स्पॉट जुर्माना वसूला गया. शेष वाहनों को थाने के हवाले कर दिया गया. डीटीओ मनन राम ने बताया कि बुधवार को बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जायेगा. इस दौरान अवैध लाल-पीली बत्ती वाले वाहन व काले शीशे लगी गाड़ियों पर भी कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version