मुजफ्फरपुर-सोनपुर के बीच चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनें

मुजफ्फरपुर: कार्तिक पूर्णिमा के दिन सोनपुर में गंगा स्नान करने व मेला घूमने वाले लोगों की भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल ने मुजफ्फरपुर-सोनपुर व सोनपुर-छपरा के बीच दो-दो स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. सोनपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम बीएनपी वर्मा ने बताया, ट्रेनें 16 से 19 नवंबर तक चलाई जाएंगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2013 8:57 AM

मुजफ्फरपुर: कार्तिक पूर्णिमा के दिन सोनपुर में गंगा स्नान करने व मेला घूमने वाले लोगों की भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल ने मुजफ्फरपुर-सोनपुर व सोनपुर-छपरा के बीच दो-दो स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. सोनपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम बीएनपी वर्मा ने बताया, ट्रेनें 16 से 19 नवंबर तक चलाई जाएंगी.

मुजफ्फरपुर से सोनपुर के लिए गाड़ी (05202) चलेगी. यह गाड़ी मुजफ्फरपुर से रोज दिन-रात्रि में 12.15 बजे खुलेगी. सोनपुर से मुजफ्फरपुर के लिए (05201) सुबह 4.15 बजे खुलेगी, जो सुबह सात बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. इसके अलावा सोनपुर-मुजफ्फरपुर के बीच चलने वाली डाउन व अप की सभी एक्सप्रेस का ठहराव रामदयालुनगर, तुर्की, कुढ़नी, गोरौल, भगवानपुर व सराय स्टेशन के बीच किया गया है. इसमें मौर्य, लिच्छवी, बाघ, ग्वालियर, टाटा छपरा समेत सभी एक्सप्रेस गाड़ियां शामिल है. उन्होंने बताया, सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर कंट्रोल रूम खोला गया है.

सीनियर डीसीएम ने बताया कि यह निर्णय पूर्व मध्य रेल ने गंगा स्नान करने और सोनपुर मेला घूमने वाले श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ को देखते हुए लिया है. उन्होंने बताया कि सोनपुर से मुजफ्फरपुर, छपरा व बरौनी के बीच सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर कंट्रोल रूम खोला गया है.

Next Article

Exit mobile version