सीओ की गाड़ी पर हमला मामले में अज्ञात पर केस

सीओ की गाड़ी पर हमला मामले में अज्ञात पर केसमनियारी. सुस्ता माधोपुर गांव में बीते शुक्रवार को दो पक्षों में हुई हिंसक झड़प के दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे सीओ नीरज कुमार सिंह की गाड़ीर को क्षतिग्रस्त करने के मामले में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी. सीओ की गाड़ी के चालक अशोक तिवारी ने अज्ञात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2015 10:24 PM

सीओ की गाड़ी पर हमला मामले में अज्ञात पर केसमनियारी. सुस्ता माधोपुर गांव में बीते शुक्रवार को दो पक्षों में हुई हिंसक झड़प के दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे सीओ नीरज कुमार सिंह की गाड़ीर को क्षतिग्रस्त करने के मामले में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी. सीओ की गाड़ी के चालक अशोक तिवारी ने अज्ञात पर मामला दर्ज कराया है. मालूम हो कि दो दिनों पूर्व बीडीओ संजीव कुमार ने भी गाड़ी क्षतिग्रस्त करने के मामले में 150 अज्ञात पर मामला दर्ज कराया था. विकास का करेंगे हर प्रयास: विधायकमनियारी. विधायक केदार प्रसाद गुप्ता का अभिनंदन बुधवार को चैनपुर वाजिद पंचायत में किया गया. मो अरमान के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिये वे हर संभव कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में हलका कर्मचारी भवन होने के बावजूद अमरख के पंचायत भवन में कमर्चारी कब्जा जमाये रहते हैं. जबकि मनियारी थाना के समीप तीन कमरे का भवन है. इसकी शिकायत डीएम से की जायेागी. अकलीमा हाईस्कूल को को इंटर कॉलेज का दर्जा दिलाये जाने का प्रयास करने की बात विधायक ने कही. दस महीने से महंथ मनियारी के उपभोक्ताओं को अनाज नहीं दिये जाने के मामले में उन्होंने एसडीओ से बात की. मौके पर मो कैसी, मो गुड्डू, प्रमोद शर्मा, मो नासिर, मो मतीन आदि ने माला पहनाकर विधायक का स्वागत किया.

Next Article

Exit mobile version