20 दिसंबर से एसी ट्रेन में करें पटना तक सफर

20 दिसंबर से एसी ट्रेन में करें पटना तक सफर – मुजफ्फरपुर व बरौनी से पटना के बीच डीएमयू चलाने की तैयारी – रेलवे बोर्ड से मिल चुकी है परिचालन की अनुमति- सोनपुर रेल मंडल को मिले तीन डीएमयू कोच कुमार दीपू, मुजफ्फरपुर डीएमयू ट्रेन से पटना जाने का इंतजार अब खत्म होने वाला है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2015 10:24 PM

20 दिसंबर से एसी ट्रेन में करें पटना तक सफर – मुजफ्फरपुर व बरौनी से पटना के बीच डीएमयू चलाने की तैयारी – रेलवे बोर्ड से मिल चुकी है परिचालन की अनुमति- सोनपुर रेल मंडल को मिले तीन डीएमयू कोच कुमार दीपू, मुजफ्फरपुर डीएमयू ट्रेन से पटना जाने का इंतजार अब खत्म होने वाला है. पूर्व मध्य रेलवे दिसंबर के अंतिम सप्ताह से ट्रेनों का परिचालन करने जा रही है. इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसके लिए रेलवे बोर्ड से अनुमति प्रदान मिल चुकी है. देर है बस हरी झंडी दिखाने का और ट्रेन चलने लगेगी. उत्तर व दक्षिण बिहार को जोड़ने वाले दीघा-सोनपुर रेल सह सड़क पुल बन कर तैयार हो चुका है. सोनपुर के पहलेजा से होते हुए दीघा रेल पुल पर 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से इंजन दौड़ रहा है. रेलवे ट्राली पर बैठकर 4.6 किमी लंबे इस पुल का अभियंता बारीकी से निरीक्षण कर चुके हैं. मुजफ्फरपुर व बरौनी से पटना तक डीएमयू चलाने की तैयारीइस पुल से होकर मुजफ्फरपुर व बरौनी से पटना तक डीएमयू चलाने की तैयारी है. इस ट्रेन के सभी कोच वातानुकूलित होंगे. रेलवे अधिकारी इसको लेकर जोर-शोर से जुटे हैं. मुजफ्फरपुर से पटना के बीच चलने वाली डीएमयू से 45 मिनट में हाजीपुर, 15 मिनट में हाजीपुर से सोनपुर, 50 मिनट में पटना तक का सफर होगा. हाजीपुर से पटना के बीच डीएमयू का किराया 15 रुपये, सोनपुर से राजेंद्रनगर टर्मिनल का 20 रुपये, मुजफ्फरपुर से पटना का किराया 30 रुपये प्रस्तावित किया गया है. सोनपुर मंडल को तीन डीएमयू का कोच उपलब्ध हो गया है. सोनपुर मंडल के सीनियर डीसीएम दिलीप कुमार ने कहा कि शीघ्र ही पटना के लिए ट्रेनें चलायी जायेंगी. इसकी तैयारी चल रही है.रक्सौल से वाया मुजफ्फरपुर, पटना के लिए चलेगी इंटरसिटी डीएमयू ट्रेन चलने के बाद रक्सौल से मुजफ्फरपुर होकर पटना के लिए इंटरसिटी चलेगी. सूत्रों का कहना है कि दीघा रेल पुल शुरू होने को तैयार है. सब कुछ ठीक रहने पर रेलवे अधिकारी पटना से मुजफ्फरपुर के बीच 20 दिसंबर से ट्रेनों का परिचालन शुरू करने का दावा कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version