बीस पुलिसकर्मी संभाल रहे पचास हजार यात्री

बीस पुलिसकर्मी संभाल रहे पचास हजार यात्रीमुजफ्फरपुर. कार्तिक पूर्णिमा व सोनपुर मेला को लेकर ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ के मद्देनजर रेलवे के पदाधिकारियों ने शांतिपूर्ण ढ़ंग से यात्रियों को चढ़ाने का निर्देश तो जारी कर दिया. लेकिन सुविधा कुछ नहीं दी. इन दिनों प्रतिदिन 50 हजार यात्री ट्रेन में सफर कर रहे है. इन्हें सुरक्षित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 2:12 AM

बीस पुलिसकर्मी संभाल रहे पचास हजार यात्रीमुजफ्फरपुर. कार्तिक पूर्णिमा व सोनपुर मेला को लेकर ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ के मद्देनजर रेलवे के पदाधिकारियों ने शांतिपूर्ण ढ़ंग से यात्रियों को चढ़ाने का निर्देश तो जारी कर दिया. लेकिन सुविधा कुछ नहीं दी. इन दिनों प्रतिदिन 50 हजार यात्री ट्रेन में सफर कर रहे है. इन्हें सुरक्षित चढ़ाने का जिम्मा आरपीएफ को दे दिया गया है. लेकिन आरपीएफ महज बीस पुलिस बल के सहारे प्रतिदिन लाइन लगा यात्रियों को चढ़ाने का प्रयास कर रही है. आलम यह है कि पचास हजार यात्री को महज 20 पुलिसकर्मी कंट्रोल कर रहे हैं. छह पूजा स्पेशल व मेल एक्सप्रेस में लगती है यात्रियों की लाइन पूर्व मध्य रेलवे ने छह पूजा स्पेशल ट्रेनें चलायी है. साथ ही एक्सप्रेस व सुपर फास्ट ट्रेनों को भी पूजा को लेकर हर स्टेशनों पर ठहराव दिया है. इसे लेकर इन सभी ट्रेनों में यात्रियों को चढ़ने के लिये मारामारी होती है. आरपीएफ के जवान ट्रेनों में यात्रियों को चढ़सने के लिये प्लेटफॉर्म पर लाइन लगाते हैं. लेकिन जैसे ही ट्रेन आती है, पहले चढ़ने की आपाधापी में लाइन का पता भी नहीं चलता. यात्रियों के बीच भगदड़ की स्थिति मची रहती है. प्रतिदिन 50 लाख होती है आयजंकशन पर यात्रियों की भीड़ से रेलवे को मुनाफा भी हो रहा है. प्रतिदिन रेलवे के यूटीएस काउंटर से 50 हजार यात्री टिकट कटा रहे है. इससे रेलवे को 50 लाख रुपये का मुनाफा हो रहा है. जबकि आम दिनों में मुजफ्फरपुर जंकशन पर 19 से 20 हजार यात्री ही टिकट कटाते है.अभी भीड़ को देखते हुए जंकशन पर 13 टिकट काउंटर चलाये जा रहे हैं. जबकि अन्य दिन 8 काउंटर ही चलाये जाते है.

Next Article

Exit mobile version