इनकम टैक्स के अपील केस का होगा निबटारा
इनकम टैक्स के अपील केस का होगा निबटारासरकार ने दिया लंबित केसों के त्वरित निबटारा का निर्देश वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर इनकम टैक्स के अपील विभाग में वर्षों से लंबित केसों का निबटारा अगले माह से किया जायेगा. सरकार से निर्देश मिलते ही विभाग ने इसकी कवायद शुरू कर दी है. ऐसी संभावना है कि मुजफ्फरपुर […]
इनकम टैक्स के अपील केस का होगा निबटारासरकार ने दिया लंबित केसों के त्वरित निबटारा का निर्देश वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर इनकम टैक्स के अपील विभाग में वर्षों से लंबित केसों का निबटारा अगले माह से किया जायेगा. सरकार से निर्देश मिलते ही विभाग ने इसकी कवायद शुरू कर दी है. ऐसी संभावना है कि मुजफ्फरपुर जोन के अंतर्गत आने वाले केसों का निबटारा भी यहीं विभाग के अपील कोर्ट में किया जायेगा. इसमें हाई डिमांड के केस शामिल होंगे. जानकारी के अनुसार, जोन में करीब दो हजार से अधिक ऐसे लोग हैं, जिनका केस अपील कोर्ट में लंबित है. पटना के सीआइटू विभाग की माने तो 25 दिसंबर से मुजफ्फरपुर स्थित अपील कोर्ट में ही शिविर लगाकर इन केसों का निष्पादन किया जायेगा. इससे यहां के लोगों को पटना जाने की जरूरत नहीं होगी.