पंचायत चुनाव के लिए बनेंगे 800 सहायक बूथ
पंचायत चुनाव के लिए बनेंगे 800 सहायक बूथ -वोटरों की संख्या बढ़ने पर लिया गया निर्णय -जिला प्रशासन ने शुरू कराया बूथों का सत्यापन उप मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरअगले साल होने वाले पंचायत चुनाव में मतदाताओं की संख्या बढ़ने के कारण बूथों की संख्या भी बढ़ेगी. जिला प्रशासन ने बूथों का सत्यापन करना प्रारंभ कर दिया […]
पंचायत चुनाव के लिए बनेंगे 800 सहायक बूथ -वोटरों की संख्या बढ़ने पर लिया गया निर्णय -जिला प्रशासन ने शुरू कराया बूथों का सत्यापन उप मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरअगले साल होने वाले पंचायत चुनाव में मतदाताओं की संख्या बढ़ने के कारण बूथों की संख्या भी बढ़ेगी. जिला प्रशासन ने बूथों का सत्यापन करना प्रारंभ कर दिया है. मतदाताओं की संख्या के आधार पर सहायक बूथ बनाने के लिए रिपाेर्ट तलब की गयी है. करीब 2011 की तुलना में इस बार वोटरों की संख्या चार लाख से अधिक होगी. इसी आधार पर सहायक बूथों बनाये जायेंगे. चार लाख बढ़े मतदाताओं के लिए आठ सौ सहायक बूथाें की आवश्यकता होगी. इसी तरह चुनाव के लिए मतपेटी को तैयार करने का काम भी शुरू हो गया है. चुनाव के लिए 9448 बड़ी व 9742 छोटे मतपेटी की आवश्यकता है. जबकि जिले में अभी 5374 मतपेटी ही उपलब्ध है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी बीडीओ से ब्रजगृह व मतगणना कक्ष के लिए प्रस्ताव मांगा था. सभी प्रखंडों से पंचायत कार्यालय से प्रस्ताव उपलब्ध कराया गया है. मुशहरी के लिए धर्म समाज संस्कृत महाविद्यालय राम बाग, कांटी के लिए कर्मचारी कल्याण केंद्र थर्मल पावर, बंदरा उच्च विद्यालय पियर, सरैया बाजार समिति अहियापुर, मीनापुर मारवाड़ी उच्च विद्यालय मुजफ्फरपुर, माेतीपुर बाजार समिति अहियापुर, बोचहां बाजार समिति अहियापुर, कटरा वज्र गृह गाेदाम भवन में मतगणना, औराई व्यापार मंडल औराई, कुढ़नी शिक्षक ट्रेनिंग स्कूल तुर्की, गायघाट का प्रखंड परिसर का गाेदाम, सकरा का बलिराम उच्च विद्यालय, साहेबगंज का बीएन कॉलेज, मड़वन गांधी जानकी उच्च विद्यालय भटौना बनाया गया है.