वकील के घर से डेढ़ लाख की चोरी
वकील के घर से डेढ़ लाख की चोरीइमलीचट्टी की घटना साड़ी व धोती के सहारे छत से उतरे चोरलॉकर व पेटी का ताला तोड़ा फोटो माधव संवाददाता, मुजफ्फरपुरब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के इमलीचट्टी में अधिवक्ता प्रेम शंकर गुप्ता के घर में बुधवार की रात चोरी हो गयी. चोरों ने घर से सोने की चेन, लॉकेट, अंगूठी […]
वकील के घर से डेढ़ लाख की चोरीइमलीचट्टी की घटना साड़ी व धोती के सहारे छत से उतरे चोरलॉकर व पेटी का ताला तोड़ा फोटो माधव संवाददाता, मुजफ्फरपुरब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के इमलीचट्टी में अधिवक्ता प्रेम शंकर गुप्ता के घर में बुधवार की रात चोरी हो गयी. चोरों ने घर से सोने की चेन, लॉकेट, अंगूठी व कपड़े समेत डेढ़ लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. गृहस्वामी को घटना की जानकारी सुबह हुई, जब उन्होंने लॉकर व पेटी का ताला टूटा देखा. उसके बाद उन्होंने स्थानीय थाना को सूचित किया. पुलिस ने मौके पर पहुंच घटना की जांच की.वकील प्रेम शंकर गुप्ता ने बताया कि वह तीसरी मंजिल पर रहते हैं. बुधवार की रात घर में मां चंद्रकला देवी उर्फ गिरजा देवी सोयी थीं. इसी बीच छत के रास्ते चोर घर में प्रवेश कर गया. चोरों ने लॉकर व पेटी का ताला तोड़ कर डेढ़ लाख की संपत्ति की चोरी कर ली. सुबह मां के कमरे में देखा तो लॉकर व पेटी का ताला टूटा हुआ था. सामान बिखरा पड़ा था. उन्होंने बताया कि लॉकर से सोने की चेन, अंगूठी व कीमती कपड़े चोर ले गये व अन्य सामान को वहीं फेंक दिया. उन्होंने बालकॉनी में झांक कर दिया तो छत से नीचे साड़ी व धोती नीचे लटकी थी. उन्होंने बताया कि चोर छत से नीचे साड़ी व धोती के सहारे ही नीचे उतरे थे. घटना की सूचना स्थानीय थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन के सरकारी मोबाइल पर दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की जांच की.