सहकारिता कार्यालय में तोड़फोड़

सहकारिता कार्यालय में तोड़फोड़ पैक्स अध्यक्षों ने सहकारिता कार्यालय पर बोला हमला कार्यालय का बोर्ड उखाड़ कर फेंका सहकारिता पदाधिकारी पर लगाया वसूली का आरोप डीसीओ ने कहा, पैक्स अध्यक्षों पर होगी प्राथमिकी सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का लगाया आरोप जिला सहकारिता संघ ने डीएम को सौंपा ज्ञापन संवाददाता, मुजफ्फरपुरधान क्रय व गेंहू बीज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 8:59 PM

सहकारिता कार्यालय में तोड़फोड़ पैक्स अध्यक्षों ने सहकारिता कार्यालय पर बोला हमला कार्यालय का बोर्ड उखाड़ कर फेंका सहकारिता पदाधिकारी पर लगाया वसूली का आरोप डीसीओ ने कहा, पैक्स अध्यक्षों पर होगी प्राथमिकी सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का लगाया आरोप जिला सहकारिता संघ ने डीएम को सौंपा ज्ञापन संवाददाता, मुजफ्फरपुरधान क्रय व गेंहू बीज वितरण को लेकर आंदोलन कर रहे पैक्स अध्यक्षों ने गुरुवार को सहकारिता कार्यालय पर हमला बोल दिया. पैक्स अध्यक्ष जिला सहकारिता पदाधिकारी के तबादले की भी मांग कर रहे थे. इन लोगों ने कार्यालय का बोर्ड उखाड़ फेंका़ प्रदर्शन कर रहे पैक्स अध्यक्ष का कहना था कि खाद व्यवसायी से सहकारिता पदाधिकारी पैसा वसूल करते हैं, जिससे खाद महंगी होती है. पैक्स अध्यक्षों ने जिला कृषि पदाधिकारी के तबादले की भी मांग की. इधर, डीसीओ ने बताया कि उनके कार्यालय पर तोड़फोड़ कर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न किया गया़ पैक्स अध्यक्ष निजी राजनैतिक उद्देश्य से इस तरह का कार्य कर रहे हैं. जिला सहकारी संघ पंजीकृत संस्था नहीं है. इन लोगों का उद्देश्य समस्याओं को सुलझाना नहीं है. इधर एक दिवसीय धरना पर बैठे जिला सहकारी संघ के सदस्यों ने डीएम धर्मेंद्र सिंह को एक मांग पत्र सौंपा है. डीएम द्वारा इनकी मांगों पर विचार करने के आश्वासन के बाद धरना समाप्त करने की घोषणा की गयी. धरना में चंदेश्वर प्रसाद चौधरी, सत्येन्द्र कुमार शर्मा, नंदकिशोर द्विवेदी, गिरीश कुमार, राघव पटेल, मथुरा चौधरी, शिवचंद प्रसाद, चितरंजन सिंह, रामानंद सिंह, धनेश्वर राय, चुलबुल शाही, वीरेंद्र मंडल, अजय कुमार ठाकुर, सुधीर पांडेय, नवलकिशोर यादव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version