कमांडेंट के नर्दिेश पर हटा अतक्रिमण

कमांडेंट के निर्देश पर हटा अतिक्रमणसंवाददाता, मुजफ्फरपुरआरपीएफ कमांडेट लाल जी भारती के निर्देश पर आरपीएफ ने चंद्रलोक गुमटी के समीप से अतिक्रमण खाली करवाया. इस दौरान दुकानदार व जमीन पर कब्जा किये कुछ लोगों से बकझक भी हुई. इस कारण आरपीएफ को लाठी भी भांजनी पड़ी. इसके बाद अतिक्रमण हटाया गया. आरपीएफ कमांडेट लाल जी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 10:20 PM

कमांडेंट के निर्देश पर हटा अतिक्रमणसंवाददाता, मुजफ्फरपुरआरपीएफ कमांडेट लाल जी भारती के निर्देश पर आरपीएफ ने चंद्रलोक गुमटी के समीप से अतिक्रमण खाली करवाया. इस दौरान दुकानदार व जमीन पर कब्जा किये कुछ लोगों से बकझक भी हुई. इस कारण आरपीएफ को लाठी भी भांजनी पड़ी. इसके बाद अतिक्रमण हटाया गया. आरपीएफ कमांडेट लाल जी भारती ने कहा कि रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण हटाया जा रहा है. हर मंडल में रेलवे की जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कटही पुल के समीप जो अतिक्रमित जमीन है, उसे भी खाली करायी जायेगी. जानकारी के अनुसार, गुरुवार को आरपीएफ कमांडेट ने अतिक्रमण खाली कराने का निर्देश आरपीएफ प्रभारी अरविंद कुमार को दिया. इसके बाद आरपीएफ बल के साथ चंद्र लोक गुमटी के समीप से अतिक्रमण खाली कराया गया. इस अभियान के तहत झोंपड़ी व दुकानों को हटाया जाने लगा, तो लोगों ने विरोध करना शुरू किया. इस कारण आरपीएफ ने लाठी चलानी पड़ी. कमांडेट ने किया निरीक्षणमुजफ्फरपुर. आरपीएफ कमांडेट लाल जी भारती गुरुवार को जंकशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने जंकशन परिसर में लगे अवैध वाहन को हटवाया. इसके अलावा ट्रेनों की महिला बोगी व विकलांग बोगी में सफर कर रहे यात्रियों को बोगी से उतरवाया. प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के रखे बैग की जांच भी करायी. इसके साथ ही ट्रेनों में लाइन लगा यात्रियों को चढ़ाया. ग्वालियर मेल में यात्रियों का लाइन लगाया गया, लेकिन ट्रेन आने के बाद लाइन से इधर-उधर हुए यात्रियों को रोक फिर से लाइन में आकर चढ़ाया गया. उन्होंने यात्रियों से कहा कि सुरक्षित यात्र करने के लिये ट्रेनों पर आराम से चढ़े. ट्रेन से वृद्ध गिरा, भरतीमुजफ्फरपुर. मिथिला एक्सप्रेस से 50 वर्षीय राम प्रवित्र साह ट्रेन से नीचे गिर गया. घायल अवस्था में उन्हें उठा कर आरपीएफ के नरसिंह यादव ने सदर अस्पताल में भरती कराया. इसके बाद उनके परिजन को भी फोन किया. राम पवित्र साह राजा पाकड़ गोपालपुर सकरा के रहने वाले बताये गये हैं. सूचना मिलने पर परिजन देर शाम सदर अस्पताल पहुंच गये थे. यात्रियों ने आरपीएफ को बताया कि वह गेट पर ही बैठे हुए थे. ट्रेन खुलने के बाद वह भीड़ के धक्के से नीचे गिर गये. गिरते ही यात्रियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद प्लेटफॉर्म पर गश्त कर रहे आरपीएफ ने उठा सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां उनकी हालत सामान्य बतायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version