शक्षिा के प्रति समर्पित थे मदन बाबू

शिक्षा के प्रति समर्पित थे मदन बाबूहथौड़ी. समाजसेवी स्व मदन सिंह की पुण्यतिथि पर गुरुवार को बेरई उच्च विद्यालय में मेधा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान दस छात्र-छात्राओं को नकद पुरस्कार दिये गये. कार्यक्रम में जदयू के प्रखंड अध्यक्ष केशव किशोर ने कहा कि मदन बाबू प्रखर समाजसेवी व उत्कृष्ट व्यक्तित्व के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |

शिक्षा के प्रति समर्पित थे मदन बाबूहथौड़ी. समाजसेवी स्व मदन सिंह की पुण्यतिथि पर गुरुवार को बेरई उच्च विद्यालय में मेधा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान दस छात्र-छात्राओं को नकद पुरस्कार दिये गये. कार्यक्रम में जदयू के प्रखंड अध्यक्ष केशव किशोर ने कहा कि मदन बाबू प्रखर समाजसेवी व उत्कृष्ट व्यक्तित्व के धनी थे. वे समाज के सभी वर्गों के विकास को सदैव प्रयत्नशील रहे. उन्होंने कहा कि शिक्षा के प्रति मदन बाबू का समर्पण इस बात से झलकता है कि उनके निधन के दस वर्षों बाद भी परिजनों ने मेधा पुरस्कार की परंपरा कायम रखी है. स्व़ सिंह के पुत्र अरुणब ने इस अवसर पर छात्रों को एक-एक हजार रुपये दिये. मौके पर एचएम विभा शर्मा, श्याम किशोर सिंह, विजय कुमार आदि थे. पंचायत सचिवों ने नहीं सौंपे अभिलेख प्रतिनिधि, मुशहरीप्रखंड के अधिकांश पंचायत सचिवों पर बीडीओ का आदेश भी बेअसर साबित हो रहा है. शिक्षक नियोजन से संबंधित अभिलेख चौबीस घंटे में सौंपने अन्यथा कार्रवाई की चेतावनी के बावजूद अबतक 26 में से केवल 13 पंचायत सचिवों ने ही अभिलेख सौंपा. वह भी आधा-अधूरा. बीइओ चंदा कुमारी ने बताया कि 26 पंचायतों में 409 पंचायत शिक्षक हैं. इनमें से 13 पंचायतों से 133 शिक्षकों के नियोजन संबंधी कागजात ही प्राप्त हुये हैं. लेकिन उनमें से किसी भी फाइल में नियोजन के आवेदन नहीं हैं. पंचायत सचिवों को पूर्व में चार बार पत्र भेजकर कागजात मांगा जा चुका है. आज एक बार फिर स्मार पत्र भेजा जा रहा है. इस बार कागजात उपलब्ध नहीं कराये गये तो ऐसे पंचायत सचिवों पर प्राथमिकी करायी जायेगी. इधर बीडीओ जफरुद्दीन ने बताया कि निर्धारित समय-सीमा के बाद भी पंचायत सचिवों ने अभिलेख नहीं सौंपा है. जिलाधिकारी को इसकी जानकारी दी जायेगी. उनके आदेशानुसार अगली कार्रवाई की जायेगी. सूत्रों की मानें तो शिक्षक नियोजन में अनियमितता के खेल पर परदा डालने की कोशिश की जा रही है. महायज्ञ को ले निकली भव्य कलश यात्राप्रतिनिधि, सकरा अलीसराय गांव में शिवशक्ति महायज्ञ को लेकर कलश शोभायात्रा निकाली गयी. इसमें 1151 कन्याओं ने माथे पर कलश लेकर गांव का भ्रमण किया. गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा आकर्षण का केंद्र बनी रही. बूढ़ी गंडक नदी के मुरौल घाट पर कलशों में जल भरे गये. इसके बाद जहांगीरपुर, सकरा, सुजावलपुर होते हुये शोभायात्रा यज्ञ स्थल पर पहुंची. वहां पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी ने फीता काटकर यज्ञ का शुभारंभ करवाया. इस अवसर पर श्री चौधरी ने कहा कि महायज्ञ का आयोजन जनकल्याण के दृष्टिकोण से हुआ है. इससे वातावरण शुद्ध होता है. उन्होंने लोगों से बढ़-चढ़कर इसमें शामिल होने की अपील की. विधायक लालबाबू राम, प्रमुख अनिल राम, संजय कुमार, पप्पू कुशवाहा, रामलख आदि ने भी विचार रखे. यज्ञ में हवन पूजन आचार्य आशुतोष दत्त पराशर, डॉ महामाया दत्त पराशर, उपेंद्र शर्मा आदि करवायेंगे. यज्ञ के दौरान अयोध्या से पधारे संत छोटे बापू का प्रवचन होगा. साथ ही वृंदावन के कलाकारों की टोली रासलीला की प्रस्तुति करेगी. यज्ञ का संचालन संत विपिन दास के नेतृत्व में शुरु हुआ. मारपीट में तीन जख्मीसकरा. फरीदपुर सकरा गांव में गुरुवार को भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में शहीदा खातून, मो कुरबान व मो मुस्तफा जख्मी हो गये. शहीदा खातून ने थाने में लिखित शिकायत की है. इसमें मो मुस्तफा को आरोपित किया गया है. उदय हत्या मामले में पुलिस पर टालमटोल का आरोपप्रतिनिधि, सकरा झिटकाहीं गांव में चार दिनों पूर्व ससुराल आये युवक की हत्या मामले में अबतक पुलिस खाली हाथ है. न तो मृतक के शव का कोई पता चला है, न किसी अभियुक्त की गिरफ्तारी हो सकी है. इसको लेकर मृतक उदय के पिता मुसाफिर राय आक्रोशित हैं. उन्होंने डीएसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. उन्होंने सकरा पुलिस पर टालमटोल का आरोप लगाया है. मुसाफिर राय ने बताया कि 22 नवंबर की शाम उदय को उसका ससुर लालू राय घर से बुलाकर ले गया था. उसके साथ एक अज्ञात व्यक्ति भी था. इसके बाद 24 नवंबर की रात उन्हें उदय की हत्या की सूचना मिली. ग्रामीणों के साथ वहां पहुंचे तो उनकी बहू अंजना देवी मायके में थी. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस पहुंची लेकिन अंजना से पूछताछ कर बैरंग लौट गयी. पुलिस यदि उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करती तो सुराग मिल सकता था. इस बीच वह मायके से फरार हो गयी. मुसाफिर राय ने कहा कि एक वर्ष पूर्व ही उदय की शादी हुई थी. लेकिन बहू ससुराल में नहीं रहना चाहती थी. इसको लेकर पति-पत्नी में विवाद चल रहा था. इधर अनुसंधानक सह दारोगा सुजीत चौधरी ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है. कुरआन की तालीम से मिलती सफलताप्रतिनिधि, सकरा सकरा फरीदपुर गांव के मदरसा इसलामिया में गुरुवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें हाफिज बनने पर तीन छात्रों को सम्मानित किया गया. मौके पर कारी मो नौशाद ने कहा कि कुरआन की तालीम हासिल करने से इंसान को कामयाबी मिलती है. जीवन के हर मौके पर कुरआन के संदेश को अमल में लाने वाला सफल होता है. उसपर अल्लाह ताला की नेमत बरसती है. उन्होंने कहा कि कम उम्र में कुरआन को जुबानी याद करना सराहनीय है. यह बहुत मुश्किल होता है. उन्होंने कहा कि इसी तरह कठिन मेहनत कर जीवन के हर क्षेत्र में कामयाब हों. समारोह को कारी मो रिजवान, मो मंसूर, अब्दुल सिद्दीकी, मो कलाम, सलीम इबरार आदि ने संबोधित किया. मौके पर मो सनाउल्लाह, मो मुजाहिद, मो सगीर को हाफिज बनने पर पुरस्कृत किया गया. चालक काे बेहोश कर बोलेरो ले उड़े अपराधीसकरा. चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर गुरुवार को अपराधी बोलेरो ले उड़े. बेहोशी की हालत में चालक को चौसीमा गांव के सुनसान स्थान पर फेंक दिया. चालक वैशाली जिला के भटौलिया निवासी उमेश कुमार (25) का इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा है. बोलेर मुजफ्फरपुर के अघोरिया बाजार निवासी नंदकिशोर प्रसाद की थी. बेहोशी की हालत में सड़क किनारे पड़े चालक को देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने चालक को रेफरल अस्पताल में भरती कराया. होश में आने पर उमेश ने मालिक का पता बताया. इसके बाद बोलेरो मालिक ने रेफरल अस्पताल पहुंचकर जानकारी ली. उन्होंने बताया कि सुबह दस बजे अज्ञात लोगों ने गरौल से विदागरी के लिये भाड़ा पर बोलेरो लिया था. भाड़ा तय होने पर चालक ने उन्हें सूचना दी थी. इसके बाद शाम में घटना की सूचना मिली. समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >