स्कूल संचालक ने एनआरआइ को दी धमकी!
स्कूल संचालक ने एनआरआइ को दी धमकी!भाभी व एनआरआई ननद में प्रॉपर्टी विवाद- स्कूल संचालक समेत पांच पर मामला दर्ज – प्रॉपर्टी बेचने को लेकर शुरू हुआ विवाद- दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जान मारने की धमकी देने की दर्ज करायी प्राथमिकी संवाददाता, मुजफ्फरपुर संजय सिनेमा रोड स्थित निवासी नीलम शाही व उनकी एनआरआइ ननद […]
स्कूल संचालक ने एनआरआइ को दी धमकी!भाभी व एनआरआई ननद में प्रॉपर्टी विवाद- स्कूल संचालक समेत पांच पर मामला दर्ज – प्रॉपर्टी बेचने को लेकर शुरू हुआ विवाद- दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जान मारने की धमकी देने की दर्ज करायी प्राथमिकी संवाददाता, मुजफ्फरपुर संजय सिनेमा रोड स्थित निवासी नीलम शाही व उनकी एनआरआइ ननद चंदा शरण के बीच शहर में स्थित 13 कट्टा जमीन को लेकर विवाद है. इसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों की ओर से ब्रह्मपुरा थाने में एक-दूसरे के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एनआरआइ चंदा शरण ने ब्रह्मपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें स्कूल संचालक मुकेश कुमार, सत्यजीत कुमार समेत तीन अन्य पर आरोप लगाया है कि 24 नवंबर को कैंपस में जाने पर सभी आरोपितों ने उन पर जानलेवा हमला किया. उन्होंने भाग कर अपनी जान बचायी. गुरुवार को चंदा शरण ने ब्रह्मपुरा थाना पहुंच कर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन से अपने घर में प्रवेश कराने की गुहार लगायी. पुलिस की मानें तो चंदा शरण के आने की सूचना के बाद नीलम शाही भूमिगत हो गयी हैं. स्कूल संचालक मुकेश कुमार इस बीच में प्रॉपर्टी खरीदने के लिए हस्ताक्षेप कर रहे हैं. 6 अक्तूबर को शुरू हुआ था विवाद एनआरआइ चंदा शरण व नीलम शाही के बीच 6 अक्तूबर को प्रॉपर्टी को लेकर विवाद शुरू हुआ, जब चंदा शरण प्रॉपर्टी को लेकर यूएस से मुजफ्फरपुर पहुंचीं. चंदा शरण के पहुंचने के बाद नीलम शाही ने चंदा शरण को घर में प्रवेश करने से रोक दिया और सिटी एसपी से अपनी व अपनी दो बेटियों की जान पर खतरा को लेकर गुहार लगायी. ये है विवाद का कारणपुलिस की मानें तो विवाद 13 कट्ठा जमीन को लेकर शुरू हुआ है. संजय सिनेमा रोड स्थित स्व विनोद शाही का आठ कट्ठा जमीन में मकान है. इसके अलावा पटियासा में पांच कट्ठा जमीन खाली है. पटियासा में जो जमीन है, उसे उनकी पत्नी नीलम शाही बेचना चाह रही थीं. इसकी सूचना पर चंदा शरण यूएस से यहां पहुंचीं. चंदा शरण के पहुंचने के बाद जमीन पर धारा 144 लगा दी गयी है. चंदा शरण ने पुलिस को बताया कि सभी जमीन उसके पिता के नाम पर है जिसमें उनका भी हक बनता है. पिता के नाम पर जो जमीन है, उसे भाभी नीलम शाही बेचना चाह रही हैं. इधर ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन का कहना है कि जमीन विवाद को लेकर दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मामले की जांच की जा रही है.