तनाव में काम नहीं करती हमारी परख शक्ति

तनाव में काम नहीं करती हमारी परख शक्तिमुजफ्फरपुर . सुख शांति भवन में आयोजित कार्यशाला के दूसरे दिन तनाव मुक्त जीवन पर चर्चा हुई. मुंबई से आयी दीपा बहन ने कहा कि आंतरिक शक्ति कम होगी तो तनाव बढ़ेगा. इससे मुक्ति तभी मिल सकती है जब हम अपने आंतरिक शक्ति को मजबूत करें. राजयोग से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 10:53 PM

तनाव में काम नहीं करती हमारी परख शक्तिमुजफ्फरपुर . सुख शांति भवन में आयोजित कार्यशाला के दूसरे दिन तनाव मुक्त जीवन पर चर्चा हुई. मुंबई से आयी दीपा बहन ने कहा कि आंतरिक शक्ति कम होगी तो तनाव बढ़ेगा. इससे मुक्ति तभी मिल सकती है जब हम अपने आंतरिक शक्ति को मजबूत करें. राजयोग से हम परमात्मा से ज्ञान, शांति, प्रेम, सुख, शक्ति, पवित्रता व आनंद की प्राप्ति कर सकते हैं. तनाव की स्थिति में हमारी परख शक्ति सही ढंग से कार्य नहीं करती. हम सुखी हैं इसलिए कि सुखी रहना चाहते हैं व दुखी हैं, तो इसलिए कि दुखी रहना चाहते हैं. इस मौके पर डॉ राजनारायण राय, डॉ एचएन भारद्वाज, चंद्र किशोर पराशर, एचएल गुप्ता व राम लखन साह सहित कई लोग मौजूद थे. …………………………………………………………सुख शांति भवन में लगा मेडिकल कैंपमुजफ्फरपुर . आरबीटीएस कॉलेज की ओर से बुधवार को सुख शांति भवन में मेडिकल कैंप लगाया गया. इस मौके पर होमियापैथ चिकित्सकों ने 90 मरीजों का इलाज किया. साथ ही उन्हें दवाएं भी दी. मरीजों की चिकित्सा करने में डॉ शमीम आलम, डॉ नृपेंद्र कुमार सिंह, डॉ रामकुमार, डॉ धीरज दूबे, डॉ जेके सिंह व डॉ संतोष कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version