जिले में कोल्ड डायरिया का प्रकोप
जिले में कोल्ड डायरिया का प्रकोपफोटो : दीपककेजरीवाल अस्पताल में 50 बच्चों का चल रहा इलाजडायरिया से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पीएचसी को दिये निर्देश वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर ठंड की शुरुआत होने के साथ ही बच्चों पर कोल्ड डायरिया का कहर टूट पड़ा है. केजरीवाल अस्पताल में 50 बच्चे कोल्ड डायरिया से पीड़ित […]
जिले में कोल्ड डायरिया का प्रकोपफोटो : दीपककेजरीवाल अस्पताल में 50 बच्चों का चल रहा इलाजडायरिया से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पीएचसी को दिये निर्देश वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर ठंड की शुरुआत होने के साथ ही बच्चों पर कोल्ड डायरिया का कहर टूट पड़ा है. केजरीवाल अस्पताल में 50 बच्चे कोल्ड डायरिया से पीड़ित होकर भरती हैं. यहां रोज डायरिया से पीड़ित पांच से दस बच्चों को इलाज के लाया जा रहा है. शुक्रवार को भी सदर अस्पताल व एसकेमएसीएच में भी दर्जनों बच्चों को इलाज के लिए लाया गया, लेकिन सीरियस नहीं होने के कारण दवाएं देकर छुट्टी दे दी गयी. डायरिया के प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी पीएचसी प्रभारियों को बचाव का निर्देश दिया गया है. साथ ही इलाज के लिए तत्पर रहने को कहा गया है. ठंड लगने के साथ ही शुरू होता है दस्तकोल्ड डायरिया में बच्चों को ठंड लगने के साथ ही दस्त व उल्टी शुरू हो जाती है. डॉक्टरों का कहना है कि इसका कारण रोटावायरस है. सफाई नहीं रखने व बच्चों को ठंड लगने से वे बीमारी का शिकार हो रहे हैं. इससे बचाव के लिए बच्चों को घर का बना शुद्ध भोजन देना चाहिए. केजरीवाल के शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार कहते हैं कि ठंड शुरू होने के साथ ही डायरिया का प्रकोप शुरू हो गया है. केजरीवाल में 50 बच्चाें का इलाज चल रहा है. ऐसे में बच्चों की विशेष देखभाल की जरूरत है.